छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की बैठक, दाम कम कर आवास और भवन बेचने के प्रस्ताव पर चर्चा

छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की बैठक हुई, जिसमें अविक्रित आवासों और भवनों को छूट देकर बेचने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई.

सरकारी बिक्री आवासों पर दी जाएगी छूट

By

Published : Nov 7, 2019, 11:45 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ के आवास एवं पर्यावरण मंत्री मोहम्मद अकबर की अध्यक्षता में गुरुवार को गृह निर्माण मंडल की बैठक आयोजित की गई. इस बैठक में गृह निर्माण मंडल के 61वां मंडल सम्मेलन के कई योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गई.

बैठक में छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल की चिन्हित योजनाओं में निर्मित रिक्त आवासीय और व्यावसायिक संपदा के मूल्य पर छूट देकर विक्रय किए जाने संबंधी प्रस्ताव पर चर्चा की गई, जिसमें सहमति देते हुए इसे अनुमति के लिए मंत्रिमंडलीय समिति में भेजने का निर्णय लिया गया.

3 हजार 264 भवनों का निर्माण पूरा
छत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल ने वर्ष 2019 तक 99 हजार 186 भवनों का और 3 हजार 264 व्यावसायिक भवनों का निर्माण पूर्ण कर लिया है. इसमें 2 हजार 665 आवासीय और 28 व्यावसायिक भवन निर्माणाधीन हैं. इन भवनों में से 3 हजार 687 निर्मित आवासीय भवन अभी बिके नहीं हैं, जिनका वर्तमान में मूल्य 667 करोड़ 63 लाख रुपए है.

आवासों पर दी जाएगी छूट
448 निर्मित व्यावसायिक भवन अविक्रित हैं, जिनका वर्तमान में मूल्य 114 करोड़ 55 लाख रूपए है. मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार मंडल की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए अविक्रित आवासीय और व्यावसायिक संपदा को छूट देकर विक्रय करने का निर्णय लिया गया है.

EWS भवनों के निर्माण पर सहमति
बैठक में चर्चा करते हुए वन विभाग से प्राप्त निक्षेप कार्य के अंतर्गत ग्राम सेरीखेड़ी रायपुर में छत्तीसगढ़ मंत्रालयीन सेवा के अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए विकसित भू-खण्ड उपलब्ध कराने की योजना को स्वीकृत करने सहमति दी गई. इसके अलावा धरमपुरा में 149 EWS भवनों के निर्माण कार्य पर भी सहमति दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details