रायपुर: कोरोना संक्रमण के दौरान जहां एक तरफ लोगों की लाइफ स्टाइल में परिवर्तन आया है. वहीं अब त्योहारों को मनाने का प्रचलन भी बदलते जा रहा है. ऐसे में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी जिस तरह से भव्य आयोजन हुआ करते थे, वह भी नहीं हो पाए हैं. स्कूल कॉलेज बंद होने की वजह से स्कूलों में होने वाले विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी इस साल नहीं हो पाए हैं. ऐसे में छात्रों के साथ छोटे बच्चों में ध्वजारोहण में शामिल नहीं हो पाने का दुख है.
कोविड-19 के कारण स्वतंत्रता दिवस के मौके पर बच्चे ध्वजारोहण में शामिल नहीं पाए. इसे लेकर बच्चों में मायूसी दिखी. बच्चों ने बताया कि वह हर साल स्कूल में धूमधाम से स्वतंत्रता दिवस मनाते थे, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण वे इस बार इस स्कूल में स्वतंत्रता दिवस का पर्व नहीं बना पाए. बच्चों ने बताया कि वे हर साल तरह-तरह के आयोजनों में हिस्सा लेते थे, लेकिन अब कोरोना ने इनसे वो खुशियां छीन ली है. साथ ही लंबे समय से स्कूल बंद होने के कारण वह अपने दोस्तों को मिस कर रहे हैं.
कोरोना पेंडेमिक ने बच्चों से छीनी खुशियां