रायपुर: मुख्यमंत्री निवास पर सीएम चौपाल के दौरान एक दिव्यांग महिला सीएम से मिलने पहुंची है. महिला हाथों से बनी धान की राखी सीएम को बांधने पहुंची है और तोहफे में एक दुकान चाहती है.
महिला का नाम सीमा भदौरिया है, जो राजधानी के शांति नगर में रहती है. महिला सीएम को राखी बांधने के बाद तोहफे के रूप में एक दुकान चाहती है.