रायपुर:उत्तर दिशा कुबेर की दिशा मानी जाती है. कुबेर धन के अधिष्ठाता देवता माने गए (Vastu Tips for Money Gain) हैं. कुबेर के पास सर्वाधिक धन, वित्त, रत्नमाला, सोने-चांदी, जवाहरात अनंत मात्रा में है. अतः उत्तर दिशा के क्षेत्र में लॉकर और धन को रखने की व्यवस्था की जाती है. उत्तर दिशा के मूल स्वामी कुबेर महाराज माने जाते हैं. धन रखते समय यह ध्यान रखें कि अलमारी की दिशा खोलते समय उत्तर दिशा की ओर खुले. लॉकर में श्रीयंत्र, कुबेर यंत्र, गंगा का जल, गौ अर्क और चांदी के सिक्के रखे जाते हैं. सिक्के में महालक्ष्मी की सुंदर आकृति होनी चाहिए.
उत्तर दिशा में रखा जाना चाहिए लॉकर:फैक्ट्री अथवा ऑफिस में ऐसा जोन जो उत्तर दिशा में पड़ता है, वहां पर लॉकर को रखा जाता है. इस लॉकर को प्रतिदिन नियमित रूप से धूप अगरबत्ती या दीपक दिखाया जाना चाहिए. अग्नि का मूल स्वभाव आगे बढ़ने का है. ऊपर जाने का है. अतः अग्नि से हम ऊपर जाने, आगे बढ़ने की प्रेरणा प्राप्त करते हैं. उत्तर दिशा एक शुद्ध दिशा मानी जाती है. पवित्र दिशा मानी जाती है. यहां पर ही कैलाश पर्वत और श्री पशुपतिनाथ भगवान का मंदिर होता है.
यह भी पढ़ें:Vastu Tips for Home: दक्षिण पश्चिम कोना क्यों रखा जाता है ऊंचा, जानिए वास्तु कारण