रायपुर:कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह बुधवार की देर शाम रायपुर पहुंचे. जहां रायपुर एयरपोर्ट पर उनका कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मोहन मरकाम सहित कई कांग्रेसी नेताओं ने स्वागत किया.
इस दौरान दिग्विजय सिंह ने बीजेपी को आड़े हाथों लेते हुए जमकर निशाना साधा. उनसे जब सवाल किया गया कि एमपी और राजस्थान के जैसी स्थिति छत्तीसगढ़ में भी निर्मित होने का दावा पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने किया है, जिसके जवाब में दिग्विजय सिंह ने कहा कि 'यानी की इतना पैसा आ गया है भाजपा के पास और बृजमोहन के पास...की, वो सभी की नीलामी करने बैठे हैं'.