छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

जनता ने ऐसा बटन दबाया कि भाजपा को करंट लग गया: दिग्विजय सिंह - दिग्विजय सिंह का भाजपा पर तंज

रायपुर पहुंचे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने दिल्ली चुनाव परिणाम पर भाजपा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि रिजल्ट से भाजपा को जोर का झटका लगा है.

digvijay singh in raipur
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह

By

Published : Feb 12, 2020, 7:56 PM IST

Updated : Feb 12, 2020, 9:10 PM IST

रायपुर:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह रायपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर भाजपा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि, 'अमित शाह ने कहा था कि इतनी जोर से बटन दबाइये कि शाहीन बाग तक उसका करंट पहुंच जाए. आज महबूबा मुफ्ती की बेटी ने अच्छा बयान दिया कि जनता ने ऐसा बटन दबाया कि खुद उनको करंट लग गया.'

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह का भाजपा पर बयान

उन्होंने कहा कि, 'यह बहुत अच्छा संकेत है कि यह सारी शक्तियां जो धर्म के नाम पर नफरत फैलाती हैं, हिंदू मुस्लिम को अलग करने का प्रयास करती हैं, उनका पूरी तरह से सफाया हो गया है'.

'आम आदमी पार्टी से अधिक वोट मिले थे'

कांग्रेस पार्टी की हार पर दिग्विजय ने कहा कि, '2019 लोकसभा चुनाव में हमें आम आदमी पार्टी से अधिक वोट मिले थे, लेकिन लगता है कि राज्य के चुनाव में लोगों ने उस पार्टी को वोट दिया जो भाजपा को हरा सकता था. इसलिए पूरा वोट शिफ्ट हो कर आम आदमी पार्टी की तरफ हो गया'.

'जनता ने नकार दिया'

दिल्ली विधानसभा में बीजेपी की हार पर खुश होने के सवाल पर कहा कि, 'जिस नागरिकता के कारण पूरे देश में आज अशांति फैली हुई है, जिसके कारण लोगों में अविश्वास की स्थिति बनी है जिसके कारण डिटेंशन सेंटर का भय व्याप्त है, उसे जनता ने पूरी तरीके से नकार दिया है. यह अपने आप में शुभ संकेत हैं, अब बिहार और बंगाल में भी भाजपा का यही हाल होने वाला है.'

'हिंदू और मुस्लिम को लड़ाना बंद करो'

उन्होंने भारतीय जनता पार्टी को संदेश देते हुए कहा कि 'हिंदू और मुस्लिमों को लड़ाना बंद करो.' साथ ही उन्होंने सीएए को हटाने की मांग की है और ये कहा कि 'सीएए को वापस लेना चाहिए साथ ही एनपीआर और एनआरसी को लागू नहीं करना चाहिए, नहीं तो देश में अशांति और बढ़ेगी. वहीं उन्होंने कहा कि ऐसे माहौल में देश में न तो उद्योग, न इन्वेस्टमेंट और न ही रोजगार बढ़ेगा.'

Last Updated : Feb 12, 2020, 9:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details