रायपुर:कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह रायपुर पहुंचे. इस दौरान उन्होंने दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम को लेकर भाजपा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि, 'अमित शाह ने कहा था कि इतनी जोर से बटन दबाइये कि शाहीन बाग तक उसका करंट पहुंच जाए. आज महबूबा मुफ्ती की बेटी ने अच्छा बयान दिया कि जनता ने ऐसा बटन दबाया कि खुद उनको करंट लग गया.'
उन्होंने कहा कि, 'यह बहुत अच्छा संकेत है कि यह सारी शक्तियां जो धर्म के नाम पर नफरत फैलाती हैं, हिंदू मुस्लिम को अलग करने का प्रयास करती हैं, उनका पूरी तरह से सफाया हो गया है'.
'आम आदमी पार्टी से अधिक वोट मिले थे'
कांग्रेस पार्टी की हार पर दिग्विजय ने कहा कि, '2019 लोकसभा चुनाव में हमें आम आदमी पार्टी से अधिक वोट मिले थे, लेकिन लगता है कि राज्य के चुनाव में लोगों ने उस पार्टी को वोट दिया जो भाजपा को हरा सकता था. इसलिए पूरा वोट शिफ्ट हो कर आम आदमी पार्टी की तरफ हो गया'.