रायपुर/हैदराबाद: कंपनियों की ओर से अपने उत्पादों का डिजिटल तौर तरीकों से प्रचार करना डिजिटल मार्केटिंग है. मौजूदा समय में यह सेक्टर 36 हजार करोड़ का हो गया है. प्रोफेशन साइट लिंक्डइन के अनुसार 2023 में लाखों जॉब्स डिजिटल मार्केटिंग सेक्टर में आएंगी क्योंकि 2022 में डिजिटल मार्केटिंग जॉब्स टॉप 10 सर्च की जाने वाली नौकरियों में शामिल रही. इसके लोकप्रिय होने का कारण यह है कि इस क्षेत्र में लगातार बदलाव हो रहे हैं और अलग अलग प्लेटफॉर्म पेश किए जा रहे हैं.
टारगेटेड कस्टमर के रुझानों पर करता है काम:एक डिजिटल मार्केटिंग प्रबंधक हमेशा टारगेटेड कस्टमर के रुझानों पर का करता है. साथ ही यह भी सुनिश्चित करता है कि वे कैसे इंटरनेट सर्फिंग को प्रभावित करे. लोग कहां से जुड़े हैं और वेबसाइट्स पर क्या सर्च करते हैं.
जानिए क्या है डिजिटल मार्केटिंग:वर्तमान में डिजिटल मार्केटिंग क्षेत्र में स्किल्ड युवाओं की बहुत डिमांड है. एक अनुमान के मुताबिक ऑनलाइन मार्केटिंग सेक्टर 2023 में लाखों युवाओं के लिए रोजगार के दरवाजे खोल रहा है, क्योंकि हर कंपनी और हर ब्रांड ऑनलाइन मार्केटिंग पर करोड़ों रुपए खर्च कर रहे हैं. डिजिटल मार्केटिंग फील्ड में स्किल्ड युवाओं की कमी होने के कारण इस फील्ड में कॅरिअर बना रहे युवाओं को आकर्षक सैलरी पैकेज मिल रहे हैं. यह इंडस्ट्री इस समय सबसे तेजी से ग्रोथ कर रही है और आने वाले 4 सालों में इस इंडस्ट्री के 75 हजार करोड़ के बनने की उम्मीद है.
Linkedin Job Report : पांच में से चार भारतीय नए नौकरी की तलाश में...
जाॅब सिक्योरिटी की भी चिंता नहीं:इस क्षेत्र में काम करने जा रहे युवाओं को जाॅब सिक्योरिटी को लेकर चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि अब ऑनलाइन टिकटिंग से लेकर कपड़ा, इलेक्ट्रिक सामान और राशन डिलीवरी करने तक का अधिकांश काम ऑनलाइन ही रहा है. डिजिटल मार्केटिंग में स्किल्ड युवा को नौकरी की कमी नहीं रहेगी क्योंकि काम करने के दौरान ही वह अपने अंदर एसईओ, सोशल मीडिया मैनेजर, एसईएम एक्सपर्ट्स, एनालिटिक्स मैनेजर, कंटेंट मार्केटिंग मैनेजर आदि स्किल्स को डेवलप कर लेता है.