रायपुर: एक ओर कोरोना की मार से विश्व कराह रहा है, तो वहीं दूसरी ओर राजधानी में पीलिया ने भी दस्तक दे दी है. रायपुर में पीलिया के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं, जो राजधानी के अलग-अलग हिस्से से पीड़ित मिल रहे हैं हैं. कोविड 19 जैसी महामारी के दौर में पीलिया को दूर करने के लिए नगर निगम से लेकर स्वास्थ्य अमला लगा हुआ है. इसलिए जरूरी है कि सभी स्वस्थ रहें और अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाएं. पीलिया में खान-पान कैसा हो ये बता रही हैं डाइटीशियन सारिका श्रीवास्तव.
लोग एक जगह जांच करवा रहे, इसलिए पीलिया की संख्या दिख रही : महापौर एजाज
पीलिया से लड़ने के लिए सही खान पान जरूरी
डाइटीशियन सारिका श्रीवास्तव ने बताया कि पीलिया से लड़ने के लिए सबसे ज्यादा जरूरी है सही समय पर सही खाना. डॉ. सारिका श्रीवास्तव ने बताया कि खान-पान हमारे सेहत को सबसे अधिक प्रभावित करता है. बीमारियों में ये और अहम हो जाता है. पीलिया के समय में गन्ने रा रस बेहद फायदेमंद साबित होता है, लेकिन अभी सब बंद है, तो गन्ना जूस मुमकिन नहीं है. ऐसे में मरीजों को पपीता अच्छी मात्रा में दिया जाना चाहिए इससे उन्हें राहत मिलेगी.