छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Chhattisagarh Petrol Diesel Price: जानिए आज क्या है पेट्रोल डीजल की कीमत - क्या है फ्यूल प्राइज

केंद्र सरकार के द्वारा पेट्रोल-डीजल के दाम कम किए जाने की घोषणा के बाद इनके मूल्य में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है. दाम अस्थिर बने हुए हैं. ओपेक देशों की मनमानी से निपटने के लिए अमेरिका और उसके सहयोगी देश भारत, जापान, दक्षिण कोरिया ने अपने रणनीतिक रिजर्व से पेट्रोल निकालने की घोषणा की है. माना जा रहा है कि इसके बाद ग्लोबल मार्केट में कच्चे तेल यानी क्रूड ऑयल की कीमतों में कमी आएगी. जानिए आपके शहर में फ्यूल प्राइज क्या है?

Chhattisagarh Petrol Diesel Price
छत्तीसगढ़ पेट्रोल डीजल प्राइज

By

Published : Nov 26, 2021, 6:56 AM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार ने पेट्रोल और डीजल के वैट (VAT Cut In Diesel Petrol) में क्रमशः 1 प्रतिशत और 2 प्रतिशत की कटौती की है. जिसके बाद पेट्रोल-डीजल की कीमतों में स्थिरता दिखाई दे रही है. पेट्रोल डीजल के दाम (Petrol diesel price) में कमी करने के बाद इनकी कीमतों में लगातार उतार चढ़ाव देखने को मिल रहा है. दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 104.01 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.54 रुपये प्रति लीटर है. वहीं रायपुर में एक लीटर पेट्रोल के दाम 103.06 रुपये है. जबकि डीजल93.77 रुपये प्रतिलीटर है.

Today Petrol Diesel Price: जानिए आज क्या है पेट्रोल डीजल की कीमत

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 104.01 रुपये प्रति लीटर है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 109.54 रुपये प्रति लीटर है. वहीं रायपुर में एक लीटर पेट्रोल के दाम 103.06 रुपये है. जबकि डीजल93.77 रुपये प्रतिलीटर है.

महानगरों में पेट्रोल और डीजल की अपडेट रेट:-

महा नगर पेट्रोल डीजल (रुपए प्रति लीटर) डीजल (रुपए प्रति लीटर)
दिल्ली 104.01 86.71
मुंबई 109.54 92.35
कोलकाता 104.65 89.78
चेन्नई 102.35 92.40
अहमदाबाद 95.11 89.11
जयपुर 89.11 95.30
भोपाल 109.13 92.62
रायपुर 103.06 93.77

ABOUT THE AUTHOR

...view details