भिलाई में डायरिया से महिला की मौत, मचा हड़कंप - भिलाई में डायरिया से मौत
Diarrhea In Bhilai भिलाई के खुर्सीपार में डायरिया का कहर देखने को मिल रहा है. एक तरफ डायरिया के मरीजों की संख्या बढ़ रही है तो दूसरी तरफ डायरिया से महिला की मौत भी हो गई है. Bhilai News
भिलाई:खुर्सीपार के क्षेत्र वार्ड 42 गौतम नगर में फैले डायरिया को जिला व निगम प्रशासन नियंत्रण करने की कोशिश कर रहा है लेकिन स्थिति हाथ से निकलती जा रही है. खुर्सीपार में रहने वाली एक महिला की अस्पताल पहुंचने के पहले ही मौत हो गई. जांच में पता चला है कि वो महिला भी डायरिया पीड़ित थी.
भिलाई में डायरिया से महिला की मौत:राजीव नगर खुर्सीपार निवासी महिला करमेहता (52) की डायरिया से मौत हो गई. रविवार शाम को महिला की तबीयत ज्यादा बिगड़ गई थी. जिसके बाद उसका पति संतराम गौतम नगर के स्वास्थ्य शिविर में लेकर गया. जहां से उसे दवाई देकर भेज दिया गया. दवाई से कोई असर नहीं होने पर महिला को उसी रात जिला अस्पताल ले जाया गया. जहां से उसे रायपुर रेफर कर दिया गया. लेकिन महिला रायपुर न जाकर अपने घर आ गई. हालत ज्यादा खराब होने पर महिला के परिजन उसे शंकराचार्य मेडिकल कॉलेज लेकर निकले लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई.
डायरिया फैलने के बाद साफ सफाई शुरू: रविवार को गौतम नगर खुर्सीपार में डायरिया के 34 मामले सामने आए थे. सोमवार को 32 व मंगलवार को 20 मरीज मिले हैं. डायरिया फैलने के बाद नगर निगम हरकत में आया है. पूरे क्षेत्र में साफ सफाई कराई जा रही है. नालियों में ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव हो रहा है. घरों में क्लोरीन को गोली बांटी जा रही है. पाइप लाइन में आने वाले पानी का सैंपल लेकर टेस्ट के लिए भेजा गया है. गौतम नगर में कुछ स्थानों पर नाली के भीतर से गुजरी पाइप लाइन को बदला गया. निगम महापौर नीरज पाल और पार्षद दया सिंह वार्ड में लगातार घूम कर सुधार कार्य का जायजा ले रहे हैं.
डायरिया से ऐसे करें बचाव:डायरिया का मुख्य कारण पानी है. ऐसे में पीने के लिए साफ पानी का ही इस्तेमाल करें. सबसे अच्छा रहेगा यदि उबाल कर पानी पिया जाए. बाहर का खुले में रखा खाना खाने से बचें. डायरिया होने पर शरीर में पानी की कमी हो जाती है. ऐसे में ओआरएस का घोल बार बार पीते रहे और तुरंत अपने नजदीकी अस्पताल जाएं.