छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ में डायल 112 से अब किसानों की भी दूर होंगी समस्याएं - किसानों की समस्याएं दूर करने सरकार ने क्या प्रबंध किए

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों की समस्याओं के त्वरित निदान के लिए डायल 112 की सेवा किसानों से जोड़ने के निर्देश दिए हैं. इसमें किसान धान बेचने सहित अन्य किसी भी प्रकार की समस्याओं के लिए कॉल कर सकेंगे.

Dial 112 in Chhattisgarh will now solve farmers problems
छत्तीसगढ़ में डायल 112 से सुलझेंगी अब किसानों की भी समस्याएं

By

Published : Dec 8, 2020, 3:39 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ में डायल 112 से अब किसानों की धान बेचने सहित अन्य किसी भी प्रकार की समस्याओं का त्वरित निदान हो सकेगा. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेश के किसानों के हित में एक बड़ा निर्णय लेते हुए किसानों की समस्याओं के त्वरित निदान के लिए डायल 112 की सेवा किसानों से जोड़ने के निर्देश दिए है. इस धान खरीदी सीजन तक किसानों को यह सेवा मुहैया होगी. डायल 112 की सेवाएं अभी आपात स्थिति में लोगों को मुहैया हो रही है. मुख्यमंत्री ने डायल 112 में किसानों से प्राप्त होने वाली समस्याओं को त्वरित निदान करने के निर्देश कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों को दिए है.

डायल 112 से किसानों को मिलेगी मदद

प्रदेश के किसानों के पंजीयन रकबे की एंट्री, रकबे की कमी, गिरदावरी में किसी प्रकार की त्रुटि, धान बेचने में किसी प्रकार की समस्या और किसानों को किसी प्रकार की आर्थिक सहायता की आवश्यकता होने पर अब डायल 112 में कॉल करके जानकारी दे सकते हैं. डायल 112 के माध्यम से किसानों की समस्याओं का त्वरित निदान किया जाएगा. इसके लिए प्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों और पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिए गए हैं. डायल 112 में किसानों से संबंधित प्राप्त होने वाली शिकायतों और उन पर की जाने वाली कार्रवाई की समीक्षा हर सप्ताह मुख्य सचिव द्वारा की जाएगी.

पढ़ें:प्रदेश में अब तक 8.46 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी, 2 लाख से ज्यादा किसानों ने बेचा धान

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा किसानों के हितों के संरक्षण, उनकी समस्याओं के समाधान और उनके कल्याण के लिए लगातार कई अहम कदम उठाए गए है. किसानों के सशक्तिकरण और खेती-किसानी का उन्नयन राज्य सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता में है. प्रदेश में किसानों की कर्जमाफी, किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम दिलाने राजीव गांधी किसान न्याय योजना, गोधन न्याय योजना और सुराजी गांव जैसी अभिनव योजनाओं से इस संकटकाल मेें ग्रामीण अर्थव्यवस्था को संजीवनी मिली है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details