छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धीरज साहू को बीजेपी ने बताया कांग्रेस का एटीएम, कांग्रेस को दिया गांधी करप्शन सेंटर का नाम

Dhiraj Sahu Congress ATM कांग्रेस सांसद धीरज साहू के ठिकानों पर पड़े छापे को लेकर बीजेपी ने गांधी परिवार पर तंज कसा है. बीजेपी के प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने कहा कि धीरज साहू कांग्रेस के एटीएम की तरह काम कर रहे थे. Congress MP Dhiraj Prasad Sahu

Bjp called dhiraj sahu as congress atm
धीरज साहू को बीजेपी ने बताया कांग्रेस का एटीएम

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 9, 2023, 6:50 PM IST

धीरज साहू को बीजेपी ने बताया कांग्रेस का एटीएम

रायपुर/ नारायणपुर: नवनिर्वाचित बीजेपी विधायक और प्रदेश महामंत्री केदार कश्यप ने झारखंड में पड़े आईटी रेड पर कांग्रेस को घेरा. केदार कश्यप ने कहा कि गांधी परिवार धीरज साहू को एटीएम की तरह यूज कर रही है. धीरज साहू के ठिकानों से जिस तरह से 200 करोड़ से ज्यादा की नकदी मिली है वो चौंकाने वाली है. केदार कश्यप ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ऐसे लोगों को सांसद बनाकर भेजती है जो लूट खसोट में माहिर होते हैं.

''धीरज साहू कांग्रेस के एटीएम'':बीजेपी ने आरोप लगाया कि राज्यसभा सांसद धीरज साहू के यहां जो बेनामी संपत्ति मिली उसे दिल्ली पहुंचाने की तैयारी थी. गांधी परिवार ने अपने कई नेताओं को धन उगाही के काम में लगा रखा है. धीरज साहू जैसे सांसद जनता का पैसा लूटकर, भ्रष्टाचार कर गांधी परिवार की तिजोरी भर रहे हैं. गांधी परिवार की मुखिया सोनिया गांधी और राहुल प्रियंका सभी चुप हैं. धीरज साहू के पास इनता पैसा कहां से आया इसपर जवाब देते अब कांग्रेस को नहीं बन रहा.

नोट गिनने की मशीन भी हुई खराब: केदार कश्यप ने कहा कि 200 करोड़ से ज्यादा की रकम मिली है. नोट गिनने की मशीन भी पैसे गिनते गिनते खराब हो गई. केदार ने कहा कि झारखंड के आलावा ओडिशा और बंगाल में भी रेड की कार्रवाई चल रही है. 200 करोड़ से भी ज्यादा की रकम आईटी की टीम रिकवर कर चुकी है अभी ये आंकड़ा और बढ़ेगा. बीजेपी ने कहा कि बंगलुुरु में भी एक कांग्रेस नेता के पास से 42 करोड़ की नकदी मिली है. अपने नेताओं के पास से नकदी मिलने पर भी कांग्रेस आलाकमान चुप है. कांग्रेस की चुप्पी ये बताती है कि इस घपले घोटाले में उसका हाथ भी शामिल है.

छत्तीसगढ़ कोयला घोटाले में बड़ा अपडेट, दो कांग्रेस नेता समेत इन लोगों की बढ़ सकती है मुश्किलें
Tension Over Congress Defeat In Chhattisgarh बृहस्पति सिंह की गद्दारी से रामानुजगंज में हारी कांग्रेस: अजय तिर्की
छत्तीसगढ़ का नया सीएम कौन? रायपुर में बीजेपी विधायक दल की बैठक पर सभी की नजरें, बीजेपी पर्यवेक्षकों का इंतजार

ABOUT THE AUTHOR

...view details