रायपुर: धरसींवा विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा ने क्षेत्रवासियों को 1 करोड़ 85 लाख 50 हजार के निर्माण कार्यों की सौगात दी है. विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा ने खनिज विकास निगम के अध्यक्ष दिनेश देवांगन, ब्लॉक अध्यक्ष देवव्रत नायक, पूर्व जनपद अध्यक्ष वेदराम मनहरे और जनपद पंचायत अध्यक्ष सुमन देवव्रत नायक के साथ मिलकर इसका भूमिपूजन किया.
विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा ने सभी जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर सबसे पहले ग्राम पंचायत बरतोरी को 11 लाख रुपये की सौगात दी. इसके बाद ग्राम पंचायत खौना को 31 लाख, ग्राम पंचायत कुर्रा को 8.50 हजार, ग्राम पंचायत रायखेडा को 42.50 हजार, ग्राम पंचायत गौरखेडा को 10 लाख, ग्राम पंचायत पंचदेवरी को 8.50 हजार, ग्राम पंचायत पचरी को 60 लाख और ग्राम पंचायत नहरडीह को 14 लाख रुपये की सौगात दी है.
विधायक ने किया धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण
विधायक ने कहा कि ग्रामीणों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की सुविधा के लिए ही मुख्यमंत्री ने इतनी बड़ी राशि को मंजूरी दी है. इसके अलावा विधायक ने धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण भी किया. साथ ही किसानों से मिलकर उनका हालचाल भी जाना.