छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: धरसींवा विधायक ने क्षेत्रवासियों को दी 1 करोड़ 85 लाख 50 हजार के निर्माण कार्यों की सौगात - धरसीवां

रायपुर के धरसींवा विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा ने क्षेत्रवासियों को 1 करोड़ 85 लाख 50 हजार के निर्माण कार्यों की सौगात दी है, साथ ही विधायक ने धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण भी किया है.

dharsiwan MLA handed over construction works to the residents
धरसींवा विधायक ने क्षेत्रवासियों को दी निर्माण कार्यों की सौगात

By

Published : Dec 9, 2020, 11:12 AM IST

रायपुर: धरसींवा विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा ने क्षेत्रवासियों को 1 करोड़ 85 लाख 50 हजार के निर्माण कार्यों की सौगात दी है. विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा ने खनिज विकास निगम के अध्यक्ष दिनेश देवांगन, ब्लॉक अध्यक्ष देवव्रत नायक, पूर्व जनपद अध्यक्ष वेदराम मनहरे और जनपद पंचायत अध्यक्ष सुमन देवव्रत नायक के साथ मिलकर इसका भूमिपूजन किया.

विधायक अनीता योगेंद्र शर्मा ने सभी जनप्रतिनिधियों के साथ मिलकर सबसे पहले ग्राम पंचायत बरतोरी को 11 लाख रुपये की सौगात दी. इसके बाद ग्राम पंचायत खौना को 31 लाख, ग्राम पंचायत कुर्रा को 8.50 हजार, ग्राम पंचायत रायखेडा को 42.50 हजार, ग्राम पंचायत गौरखेडा को 10 लाख, ग्राम पंचायत पंचदेवरी को 8.50 हजार, ग्राम पंचायत पचरी को 60 लाख और ग्राम पंचायत नहरडीह को 14 लाख रुपये की सौगात दी है.

विधायक ने किया धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण

विधायक ने कहा कि ग्रामीणों को चिंता करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि प्रदेश में भूपेश बघेल की सरकार है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों की सुविधा के लिए ही मुख्यमंत्री ने इतनी बड़ी राशि को मंजूरी दी है. इसके अलावा विधायक ने धान खरीदी केंद्रों का निरीक्षण भी किया. साथ ही किसानों से मिलकर उनका हालचाल भी जाना.

PWD विभाग की समीक्षा बैठक आज, राम वन गमन पथ का बनेगा रोडमैप

'बघेल सरकार ने सारे वादे किए पूरे'

अपने संबोधन में विधायक ने कहा कि बघेल सरकार अपने सभी वादों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार ने किसानों से वादा किया था कि धान का समर्थन मूल्य 2500 रुपये किया जाएगा. सत्ता में आते ही हमारी सरकार ने अपने वादे को पूरा किया और आज जब पूरी दुनिया में मंदी है, तो राज्य की जनता खुशहाल जीवन जी रही है.

इस मौके पर मुख्य रूप से गिरीश देवांगन, देवव्रत नायक, वेदराम मनहरे, टिकेश्वर मनहरे, जनपद सदस्य ठाकुर राम वर्मा, धनेश निषाद, चद्रकांत साहू, सुनील मनहरे, टोकेंद्र गायकवाड और सरपंच मिथिलेश साहू मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details