रायपुर: केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को छत्तीसगढ़ बीजेपी की नवगठित प्रदेश कार्यसमिति की पहली वर्चुअल बैठक ली. बैठक में उन्होंने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की कृषि नीति से सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ के किसान लाभान्वित होंगे. इससे किसानों की आय दोगुनी होगी. इस बिल से कृषि क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा और किसानों की पहुंच विश्व बाजार तक होगी. छत्तीसगढ़ के किसान की उपज, वनोपज, टेक्सटाइल उद्योग के लोग आत्मनिर्भर भारत के विचार से जुड़कर तरक्की कर रहे हैं.
मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि भारत सरकार 10 हजार करोड़ रुपए की लागत से 100 करोड़ लीटर एथेनॉल बनाएगी. इसमें एफसीआई के धान का उपयोग किया जाएगा. जिससे छत्तीसगढ़ के किसानों को लाभ होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस खुद के हित और एक परिवार से आगे कुछ नहीं सोच सकती. दशकों तक देश-प्रदेश पर शासन करने वाली पार्टी, अपनी पाकिस्तान-परस्त सोच और अक्साइचिन को थाली में परोस कर देने वाले लोग देश की सेना पर सवाल उठाते हैं.
पढ़ें-छत्तीसगढ़ में नया कृषि कानून! 27-28 अक्टूबर को विधानसभा का विशेष सत्र