छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के धान से बनेगा एथेनॉल, 10 हजार करोड़ रुपये का निवेश करेगी केंद्र सरकार - बीजेपी की नई प्रदेश कार्यसमिति

केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने छत्तीसगढ़ बीजेपी की नवगठित प्रदेश कार्यसमिति की पहली वर्चुअल बैठक ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की कृषि नीति से सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ के किसान लाभान्वित होंगे. इससे किसानों की आय दोगुनी होगी. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना भी साधा है.

Dharmendra Pradhan took meeting of newly formed State Working Committee of Chhattisgarh BJP
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान

By

Published : Oct 19, 2020, 7:51 PM IST

Updated : Oct 19, 2020, 8:40 PM IST

रायपुर: केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने सोमवार को छत्तीसगढ़ बीजेपी की नवगठित प्रदेश कार्यसमिति की पहली वर्चुअल बैठक ली. बैठक में उन्होंने उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र सरकार की कृषि नीति से सबसे ज्यादा छत्तीसगढ़ के किसान लाभान्वित होंगे. इससे किसानों की आय दोगुनी होगी. इस बिल से कृषि क्षेत्र में निवेश बढ़ेगा और किसानों की पहुंच विश्व बाजार तक होगी. छत्तीसगढ़ के किसान की उपज, वनोपज, टेक्सटाइल उद्योग के लोग आत्मनिर्भर भारत के विचार से जुड़कर तरक्की कर रहे हैं.

मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि भारत सरकार 10 हजार करोड़ रुपए की लागत से 100 करोड़ लीटर एथेनॉल बनाएगी. इसमें एफसीआई के धान का उपयोग किया जाएगा. जिससे छत्तीसगढ़ के किसानों को लाभ होगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस खुद के हित और एक परिवार से आगे कुछ नहीं सोच सकती. दशकों तक देश-प्रदेश पर शासन करने वाली पार्टी, अपनी पाकिस्तान-परस्त सोच और अक्साइचिन को थाली में परोस कर देने वाले लोग देश की सेना पर सवाल उठाते हैं.

पढ़ें-छत्तीसगढ़ में नया कृषि कानून! 27-28 अक्टूबर को विधानसभा का विशेष सत्र

केंद्रीय मंत्री प्रधान ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि जिस राज्य को अटल जी ने बनाया और हमने अपनी मेहनत से सींचा, उसे कांग्रेस बर्बाद कर रही है. छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार दिल्ली, हैदराबाद में अंग्रेजी में विज्ञापन देकर छत्तीसगढ़ की तरक्की का झूठा प्रचार कर जनता का पैसा बर्बाद कर रही है. बैठक में प्रदेश विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने राजनीतिक प्रस्ताव पेश कर प्रदेश सरकार की कार्यप्रणाली पर जमकर निशाना साधा. राजनीतिक प्रस्ताव का भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष शिवरतन शर्मा ने समर्थन किया.

दुनिया में भारत को सम्मान की दृष्टि से देखा जा रहा है

इससे पहले भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने अपने अध्यक्षीय संबोधन में कहा कि आज दुनियाभर में भारत को सम्मान की दृष्टि से देखा जा रहा है. कोविड-19 समेत अनेक तरह की वैश्विक चुनौतियां, आतंरिक समस्याओं-आलोचनाओं-विरोधों को झेलते हुए भी आज भारत आपदा में अवसर तलाश रहा है. जनता आत्मनिर्भर भारत और लोकल से वोकल की बात रही है. इसका श्रेय पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व को जाता है.

Last Updated : Oct 19, 2020, 8:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details