रायपुर: छत्तीसगढ़ चुनाव के दूसरे चरण को लेकर दिग्गजों का चुनाव प्रचार जारी है. केंद्रीय मंत्रियों का भी छत्तीसगढ़ आना हो रहा है. इस सिलसिले के तहत सोमवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने छत्तीसगढ़ का दौरा किया. रायपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक बड़ी बात कही. उन्होंने कहा कि अगर छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनी तो हम छत्तीसगढ़ी में शिक्षा की व्यवस्था करेंगे.
मोदी सरकार ने नई शिक्षा नीति लाने का काम किया: धर्मेंद्र प्रधान ने कहा कि "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश की हर भाषा राष्ट्रीय भाषा है. रमन सिंह के नेतृत्व वाले भाजपा शासन के दौरान यहां छत्तीसगढ़ी भाषा को राज्य की भाषा का दर्जा दिया गया था. मोदी जी राष्ट्रीय शिक्षा नीति लाए हैं जिसके तहत आठवीं कक्षा तक शिक्षा मातृभाषा में प्रदान करने की बुनियादी योजना है"
"अगर भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ में सत्ता में आती है तो, नई शिक्षा नीति के तहत छात्रों को स्थानीय छत्तीसगढ़ी भाषा में पढ़ाने का प्रयास किया जाएगा": धर्मेंद्र प्रधान, केंद्रीय शिक्षा मंत्री