रायपुर: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान बीजेपी के लिए प्रचार करने रायपुर पहुंचे. प्रधान ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर डायरेक्ट अटैक किया. केंद्रीय मंत्री ने कहा कि पहले चरण में महिलाओं ने बढ़ चढ़कर वोटिंग की है. बड़ी संख्या में महिलाओं के वोटिंग करने से बीजेपी की जीत के साफ संकेत मिल रहे हैं. भूपेश बघेल भी इस संकेत को समझ रहे हैं. यहीं वजह है कि भूपेश बघेल घबराए हुए हैं. घबराहट में मुख्यमंत्री बघेल अब अनाप शनाप बोल रहे हैं.
छत्तीसगढ़ से भूपेश बघेल के घोटालों की सरकार को विदा करने का समय आ गया: केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
Dharmendra Pradhan Campaign in Raipur चुनाव प्रचार के लिए रायपुर पहुंचे केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने राज्य सरकार को घोटालों की सरकार करार दिया. प्रधान ने कहा कि इस सरकार की उल्टी गिनती शुरु हो चुकी है. खुद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी ये जान चुके हैं कि कांग्रेस के हाथ से छत्तीसगढ़ जा रहा है. हार के डर से अब पूरी कांग्रेस घबराई हुई है.
By ETV Bharat Chhattisgarh Team
Published : Nov 14, 2023, 8:21 PM IST
|Updated : Nov 14, 2023, 9:22 PM IST
बदलने वाली है कांग्रेस की सरकार: पहले चरण में महिलाओं ने जमकर वोटिंग की इसका फायदा बीजेपी को मिलेगा ऐसा केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का मानना है. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए प्रधान ने कहा कि हम सरकार बनाने वाले हैं. बीजेपी की जो लहर पहले चरण में दिखाई दी. दूसरे चरण में वहीं लहर फिर से उठने वाली है. केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि मोदी जी की छवि और बीजेपी का काम हमें फिर से सत्ता दिलाने में मददगार होगा. राज्य सरकार को घोटालों की सरकार बताते हुए कहा कि अब उनके जाने के दिन आ गए हैं. भूपेश बघेल पर सीधा वार करते हुए कहा कि हार को करीब देखकर सीएम बौखला गए हैं. बौखलाहट में अनाप शनाप बोल रहे हैं उसका फायदा भी बीजेपी को मिलेगा.
सियासी बयानबाजी तेज:17 तारीख को दूसरे चरण का मतदान होने वाला है. मतदान से पहले बीजेपी और कांग्रेस के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर भी तेज हो गया है. दोनों ही दलों के लोग अपनी अपनी जीत का दावा भी कर रहे हैं. किसके दावे में कितना दम है ये 3 दिसंबर को आने वाले नतीजों से मिलेगा. नतीजों से पहले चुनावी घेरेबंदी से जरुर सियासी पारा गर्मा गया है.