बिलासपुर: ETV भारत से खास बातचीत में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि सत्तापक्ष के लोग उन्हें छेड़खानी के मामले में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं.
महिला के लगाए आरोपों को धरमलाल कौशिक ने नकारा, दिया ये बयान - रमन सिंह
छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने महिला की ओर से लगाए गए छेड़छाड़ के आरोपों को सिरे से खारिज किया है,
धरमलाल कौशिक
फंसाने की हो रही कोशिश
कौशिक ने कहा कि 'प्रतिपक्ष के लोगों को आए दिन फंसाने की कोशिश की जा रही है और इस मामले में एक महिला का इस्तेमाल कर निम्नस्तरीय राजनीति के तहत हमें लपेटने की कोशिश की गई है'.
वकील की ले सकते हैं सलाह
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि 'जो आरोप लगाए गए हैं वो मनगढ़ंत और बेबुनियाद हैं. कौशिक ने कहा कि 'आगे यदि जरूरत पड़ी तो वो इस मामले में वकील से सलाह भी ले सकते हैं'.