रायपुर: लगातार सीमेंट के दाम बढ़ रहे हैं, जिससे ग्राहकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लगातार बढ़ रहे सीमेंट के दाम के लिए बीजेपी ने कांग्रेस सरकार को जिम्मेदार ठहराया है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक लगातार बढ़ रहे सीमेंट के दामों के लिए वर्तमान की कांग्रेस सरकार की गलत नीतियों को दोषी ठहरा रहे हैं.
प्रदेश में सीमेंट के दाम में लगातार हो रही बढ़ोत्तरी पर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भूपेश सरकार को घेरते हुए कहा कि 'प्रदेश में प्रतिमाह करीब छह लाख टन सीमेंन्ट का उत्पादन होता है और प्रदेश में चार लाख टन की खपत है. प्रदेश की कांग्रेस सरकार सीमेंट की दरों को लेकर भ्रम फैला रही है. इससे आम उपभोक्ता बेहत परेशान है और कांग्रेस की सरकार को आम उपभोक्ताओं और इस उद्योग से जुड़े लोगों की चिंता नहीं हैं'.