छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

डी पुरंदेश्वरी के दौरे से दहशत में है कांग्रेस-धरमलाल कौशिक - State in charge D Purandeshwari visit to Chhattisgarh

आदिवासी और वनवासी समुदाय की समस्या सुनने के लिए प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के छत्तीसगढ़ दौरे को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि दौरे को लेकर कांग्रेस दहशत में है

Congress in panic due to D Purandeshwari visit
डी पुरंदेश्वरी के दौरे से दहशत में है कांग्रेस

By

Published : Feb 18, 2022, 10:14 PM IST

रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर भाजपा ने कमर कस ली है. आदिवासी और वनवासी समुदाय की समस्या जानने के लिए प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी 3 दिन के बस्तर दौरे पर रहेंगी. छत्तीसगढ़ की भाजपा प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी 19 फरवरी से तीन दिवसीय बस्तर संभाग के दौरे पर रहेंगी. प्रदेश प्रभारी के दौरे को लेकर भाजपा के किसी भी पदाधिकारियों को आमंत्रित नहीं किया गया है. केवल बस्तर संभाग के प्रभारी शिवरतन शर्मा और प्रदेश महामंत्री किरण देवी ही प्रदेश प्रभारी के साथ दौरे पर मौजूद रहेंगे. बस्तर दौरे के दौरान प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी दंतेवाड़ा, कोंडागांव और कांकेर पदाधिकारियों की भी बैठक लेंगे.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक

भाजपा की प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के आने से कांग्रेस में मच जाती है खलबली

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री और प्रदेश प्रभारी डी पुरंदेश्वरी के दौरे को लेकर कांग्रेस दहशत में है. ना जाने क्यों जब भी हमारे प्रभारी का दौरा होता है. कांग्रेस दहशत में आ जाती है. कांग्रेस अंदर से घबराई हुई है. उनको लगता है कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार है. जनता ने मन बना लिया है बदलाव का, जिस प्रकार से रविंद्र चौबे का बयान आया स्वास्थ्य विभाग और 25,000 बच्चों की मौतों को लेकर वह कांग्रेस के लिए सोचने की बात है.

यह भी पढ़ें:बघेल कैबिनेट की बैठक में विधानसभा के बजट सत्र को लेकर हुई चर्चा, इन फैसलों पर लगी मुहर

कांग्रेस के विधायकों और जनता के बीच असंतोष

इसका उदाहरण है कि सरकार के ही एक मंत्री बोल रहे हैं की मौत हुई है. हमने ही केंद्र को आंकड़ा भेजा है. सरकार के ही दूसरे मंत्री बोल रहे हैं कि आंकड़ा झूठा है इससे आप समझ सकते हैं कि भाजपा से कितनी विचलित है कांग्रेस. कांग्रेस के खुद के विधायकों और जनता के बीच जिस तरह से असंतोष बढ़ते जा रहा है. वद खुले तौर पर देखा जा सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details