छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

भूपेश बघेल ने साबित कर दिया कि वे धर्मांतरण के पक्षधर हैं: धरमलाल कौशिक - छत्तीसगढ़ में बने चर्चों की सूची

प्रदेश में धर्मांतरण मुद्दे को लेकर सियासी उठापटक जारी है. Dharamlal Kaushik targets cm bhupesh baghel राजनीतिक गलियारों में इन दिनों धर्मांतरण के मुद्दों को लेकर बयानबाजी का दौर तेजी से चल रहा है. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पलटवार किया है. conversion in chhattisgarh धरमलाल कौशिक ने सीएम को आजादी से लेकर अब तक के सभी कांग्रेस सरकारों के शासन काल में बने चर्चों के आकड़ों को जारी करने की चुनौती दी है.

Dharamlal Kaushik targets cm bhupesh baghel
पूर्व नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक

By

Published : Jan 6, 2023, 11:13 PM IST


रायपुर: धरमलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. Dharamlal Kaushik targets cm bhupesh baghel उन्होंने कहा है कि "सीएम भूपेश बघेल ने उम्मीद के मुताबिक धर्मांतरण के पक्ष में ही विचार व्यक्त किए हैं. मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कह रहे हैं कि भाजपा के राज में कितने चर्च बने हैं, उसकी सूची हमारे पास है, तो पहले भूपेश बघेल 50 साल तक कांग्रेस शासन काल में अविभाजित मध्यप्रदेश में छत्तीसगढ़ में बने चर्चों की सूची जारी करें, और अपने 4 साल की भी सूची जारी करें कि कितने चर्च इन्होंने बनवा दिए. वे बंटवारे में बनी छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार के 3 साल की सूची भी जारी करें."

धर्मांतरण करने वाले लोगों के पक्ष में बयान देने का आरोप: धरमलाल कौशिक ने कहा " आदिवासी वर्ग पिट रहा है, भूपेश बघेल सरकार के संरक्षण में आदिवासियों का जबरिया धर्मांतरण हो रहा है. bhupesh baghel on conversion विरोध करने पर आदिवासियों को मिशनरी, सरकार के दोहरे अत्याचाण और प्रताड़ना का शिकार बनाया जा रहा है. धर्म बचाने वालों पर मुकदमे लादे जा रहे हैं. आदिवासी संस्कृति का आखेट करने वालों को राजाश्रय दिया जा रहा है. आदिवासी समाज अपनी संस्कृति को बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है, लेकिन आदिवासियों को न्याय देने की बजाय मुख्यमंत्री ने धर्मांतरण करने वाले लोगों के पक्ष में बयान दे दिया है.

यह भी पढ़ें:अयोध्या में राम मंदिर कोर्ट के आदेश पर बना, बीजेपी ने नहीं बनाया मंदिर: सीएम भूपेश बघेल

सीएम पर धर्मांतरण का पक्षधर होने का आरोप: धरमलाल कौशिक ने कहा कि "मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने बयान से एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि वे धर्मांतरण के पक्षधर हैं और उनके संरक्षण में ही यह सब कुछ हो रहा है. लेकिन मुख्यमंत्री यह न भूलें कि भाजपा आदिवासी समाज के साथ खड़ी है और वे कितना भी चर्चम शरणं गच्छामि की मुद्रा में खड़े हो जाएं, भाजपा आदिवासी संस्कृति को आघात पहुंचाने की साजिश कामयाब नहीं होने देगी. भूपेश बघेल में साहस है तो वे अपने कार्यकाल के साथ साथ 50 साल का कांग्रेसी रिकॉर्ड पेश करें साथ ही ये बताए कांग्रेस को धर्मांतारण के खिलाफ बोलने में डर क्यों लगता है?"

ABOUT THE AUTHOR

...view details