रायपुर:मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नक्सलियों का सफाया करने के लिए केंद्र सरकार से सहयोग की मांग की है. साथ ही सीएम ने देश के गृहमंत्री अमित शाह को पत्र लिखकर राज्य को 7, CRPF बटालियन उपलब्ध कराने की मांग की है. इसे लेकर छत्तीसगढ़ बीजेपी ने भूपेश सरकार पर एक बार फिर निशाना साधा है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि सबसे ज्यादा पत्र लिखने वाली सरकार छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार है.
धान खरीदी: सीएम बघेल ने फिर पीएम मोदी को लिखा खत, मांगा वक्त
प्रदेश में बघेल सरकार बनने के बाद से सबसे ज्यादा केंद्र को पत्र लिखने का आरोप धरमलाल कौशिक लगा रहे हैं. धरमलाल कौशिक ने आरोप लगाते हुए कहा कि जनघोषणा पत्र में खुद कांग्रेस ने प्रदेश की जनता से वादा किया. अब हर चीज के लिए केन्द्र को ही पत्र लिख रहे हैं. घोषणा पत्र से ही कांग्रेस ने लोगों को उम्मीद जगाई थी, हर वर्ग के लोगों ने उनको बड़े उम्मीद से साथ वोट दिया था. अब जब वादा निभाने का समय आया तो केंद्र सरकार को पत्र पर पत्र लिख रहे हैं.
नक्सल उन्मूलन के लिए सीएम भूपेश ने लिखा केंद्र को पत्र, बस्तरिया बटालियन के गठन की भी मांग