रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर एक बार फिर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर तेज हो गया है. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने भूपेश सरकार पर आरोप लगाया है कि छत्तीसगढ़ सरकार टीकाकरण को लेकर कभी भी गंभीर नहीं रही है. इसी का परिणाम रहा है कि शुरुआती दौर में टीके की उपलब्धता के बावजूद उनका इस्तेमाल नहीं हो पाया. जिसकी वजह से कई टीके खराब हो गए.
नेता प्रतिपक्ष ने आरोप लगाया है कि कोरोना के इस संकट काल में भी भूपेश सरकार सियासत में लगी रही. इसी कारण टीकाकरण के मामले में छत्तीसगढ़ अन्य राज्यों से पिछड़ गया है. नेता प्रतिपक्ष ने सरकार को सुझाव भी दिया कि चिन्हांकित कोरोना योद्धाओं के साथ ही पत्रकार भी कोरोना वॉरियर्स की तरह काम कर रहे हैं. इसलिए उन्हें भी टीकाकरण में प्राथमिकता देनी चाहिए. ताकि सभी एक साथ जुड़कर निर्भीकता के साथ काम कर सकें.
सीएम की जनता से अपील: 'वैक्सीन अवश्य लगवाएं, हम सब जल्द जीतेंगे जंग'