छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर कोरोना की राजधानी, प्रदेश के लोग भगवान भरोसे : धरमलाल कौशिक - raipur news

छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कोरोना के बढ़ते केस को लेकर राज्य सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि वास्तव में राज्य सरकार ने कोरोना से हाथ खींच लिए हैं. प्रदेश के लोगों को अब भगवान भरोसे छोड़ दिया है.

dharamlal kaushik
धरमलाल कौशिक

By

Published : Aug 26, 2020, 1:15 PM IST

रायपुर : छत्तीसगढ़ में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं, इस पर अब राजनीति शुरू हो चुकी है. विपक्ष ने कोरोना के लगातार बढ़ रहे केस को लेकर राज्य सरकार को घेरा है. छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कोरोना की भयावह स्थिति बनी हुई है. पूरे प्रदेश में कोरोना के मरीज लगातार बढ़ रहे हैं. वास्तव में राज्य सरकार ने कोरोना से हाथ खींच लिया है. प्रदेश के लोगों को अब भगवान भरोसे छोड़ दिया है.

नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि जिस प्रकार से कोरोना मरीजों में बढ़ोतरी हो रही है, वहीं सरकार उत्सव मनाने में जुटी हुई है. कोरोना संक्रमण को लेकर गंभीरता नहीं दिख रही है. लगातार कोरोना को आमंत्रण दिया जा रहा है. न मरीजों के लिए पर्याप्त बेड की व्यवस्था है और न ही जांच के लिए ध्यान दिया जा रहा है. यही कारण है कि कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है.

पढ़ें : COVID-19 UPDATE:छत्तीसगढ़ में कोरोना का टूटा रिकॉर्ड, एक दिन में मिले 1,287 मरीज, अब तक 221 लोगों की मौत

रायपुर कोरोना की राजधानी

अब प्रदेश में कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड हो रहा है. ऐसे हालात में कोरोना की रोकथाम के लिए जो उचित कार्रवाई करनी चाहिए, वह सरकार नहीं कर रही है. ऐसा लगने लगा है सरकार ने अब कोरोना से अपने हाथ खींच लिया है. जिस तरह से अब कोरोना से मौतों का आंकड़ा भी बढ़ रहा है, ऐसे में प्रदेशभर में रायपुर कोरोना की राजधानी बन गया है.

बीजेपी के वरिष्ठ नेता नंद कुमार साय कोरोना पॉजिटिव

बता दें बीजेपी के वरिष्ठ नेता नंद कुमार साय कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उन्होंने ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी. साथ ही संपर्क में आए लोगों से जांच कराने की अपील भी की है. छत्तीसगढ़ में मंगलवार देर रात तक 1,287 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है. इसके साथ ही प्रदेश में कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 23,341 हो गई है. एक्टिव केस की अगर बात करें तो छत्तीसगढ़ में इस समय 9 हजार 388 मरीजों का इलाज चल रहा है. मंगलवार देर तक 15 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है. प्रदेश में कोरोना संक्रमण से 221 लोगों की मौत हो चुकी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details