रायपुर:कांग्रेस सरकार के प्रदेश में 3 साल पूरे हो जाने के बावजूद आज तक प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी नहीं हो पाई है. इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने बघेल सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए जनता से झूठ बोलती है. प्रदेश में शराबबंदी करने के लिए ना कांग्रेस को जनता ने बोला था ना अन्य दल ने. ये चुनाव जीतने के लिए झूठ बोलते हैं.
कांग्रेस की फितरत में है जनता से झूठ बोलना
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि कांग्रेस सरकार हमेशा अपने वादों से मुकरती रही है. कांग्रेस सरकार ने घोषणा पत्र में ऐसे कई वादे किए हैं जिसे आज तक वह पूरा नहीं कर पाई है. शराबबंदी की बात करें तो पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने जो बयान दिया है. इससे स्पष्ट है कि कांग्रेस वादाखिलाफी कर रही है. सरकार शराब को आय का जरिया मानती है. प्रदेश में अब तक शराबबंदी हो जानी चाहिए थी. लेकिन 3 साल हो गया है. अभी तक शराबबंदी नहीं हो पाई है. आज जिस तरह से उन्होंने बयान दिया है, जनता ने कांग्रेस से मांग नहीं की थी कि आप शराबबंदी करें या कोई अन्य पार्टी और दल ने आपसे नहीं कहा था कि आप शराबबंदी करें. लेकिन चुनाव जीतने के लिए झूठ बोलना, प्रलोभन देना, बल का प्रयोग करना कांग्रेस की फितरत में है. चुनाव जीतने के बाद किस तरह जनता से वादाखिलाफी की जाती है यह कांग्रेस के चरित्र में आपको देखने को मिलेगा.
शिक्षा विभाग में भ्रष्टाचार