रायपुर :नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Leader of Opposition Dharamlal Kaushik) ने आज अपने निज निवास में प्रेस वार्ता की. इसमें उन्होंने बेरोजगारी, धान खरीदी, पेट्रोल और डीजल के दाम में कमी जैसे तमाम मुद्दों पर सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि जिस सरकार के राज्य में गर्मी में गठान से गोबर बह जा रहे हैं वह युवाओं को क्या नौकरी देगी. प्रदेश में सिर्फ बेरोजगारी बढ़ रही है. छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार (Congress Government in Chhattisgarh) आने के बाद से सबसे ज्यादा अगर कोई प्रताड़ित है तो वह हमारे युवा साथी हैं, जो लगातार बेरोजगार होते जा रहे हैं. इस सरकार ने उन्हें बड़े-बड़े सपने तो दिखाए, लेकिन न उन्हें भत्ता मिला और न ही नौकरी मिल रही है. इससे हमारे युवा साथी काफी परेशान हैं.
बेरोजगार और बेरोजगारी प्रतिशत में वृद्धि कांग्रेस की देन, हताश हैं युवा
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि प्रदेश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी बढ़ी है. बेरोजगारी प्रतिशत में भी जो वृद्धि हुई है, वह कांग्रेस के भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) की सरकार में हुई है. इसीलिए लगभग युवा हताश और निराश हैं. जिस प्रदेश के युवा की जवानी और पानी का आकलन अगर सरकार नहीं कर पा रही है, वह किस बात की सरकार है. वह प्रदेश कभी भी आगे नहीं बढ़ सकता. ऐसे लोगों का घर में बैठने की बजाय हाथ में काम होना चाहिए. उस दृष्टिकोण से रोजगार का भी सृजन होना चाहिए, लेकिन इस सरकार ने कहा कि हम हर ब्लॉक में फुटपाथ बना देंगे. हम उनको नौकरी दे देंगे, भत्ता दे देंगे. 3 साल का समय निकल गया. मैं पूछता हूं मुख्यमंत्री जी से कहां है, वह भत्ता कहां है. बेरोजगारों का रोजगार कहां है. आपका फुटपाथ कहीं नहीं दिखाई दे रहा, जो सरकार जिनके गर्मी में गौठान से गोबर बह जाए, वह सरकार युवाओं को नौकरी क्या देगी.
देश-विदेश में भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाने का काम कर रही मोदी सरकार
वास्तविक तौर पर जो काम अंग्रेजों ने नहीं किया, जो काम कांग्रेस ने नहीं किया, वह मोदी सरकार कर रही है. देश के आर्थिक संपन्नता की ओर ले जाने का काम मोदी जी का है. वैश्विक तौर पर देश के सम्मान को बढ़ाने का काम मोदी जी का है. मुझे इस पर गर्व है कि मोदी जी ने जो बीड़ा उठाया है कि भारत को दोबारा दुनिया में विश्व गुरु का दर्जा प्राप्त हो, उस दिशा में भारत आज अग्रसर है. मोदी जी के नेतृत्व में भारत आज आगे बढ़ रहा है मैं इस पर आज फख्र महसूस करता हूं.