रायपुर :राजधानी रायपुर के शंकरनगर स्थित अपने निवास में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Leader of Opposition Dharamlal Kaushik) ने प्रेस वार्ता की. इस दौरान उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ न सिर्फ डूबता चला जा रहा है, बल्कि दिवालियापन की तरफ है. वहीं बारिश की वजह से धान खरीदी प्रभावित हुई है. उन्होंने सरकार से धान खरीदी की तारीख बढ़ाने की मांग की है.
दिवालियापन की कगार पर है कर्जे में डूबा छत्तीसगढ़ : धरमलाल कौशिक
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक (Leader of Opposition Dharamlal Kaushik) ने छत्तीसगढ़ सरकार पर जमकर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि अभी दो बार बारिश के कारण धान की खेती प्रभावित हुई है. जब तक समय सीमा में वृद्धि नहीं की जाएगी, तब तक यह संभव नहीं होगा कि सारे किसानों के धान खरीदे जा सकें. मुख्यमंत्री ने जो आश्वस्त किया है कि हम सभी का धान खरीदेंगे, तो उसके लिए समय सीमा बढ़ानी चाहिये.
मॉनीटरिंग के बाद भी नहीं बढ़ रही कांग्रेस की सदस्यता
कांग्रेस की सदस्यता अभियान की समीक्षा वर्तमान कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने की है. इसके अलावा कांग्रेस सचिव, पूनिया जी, मोहन मरकाम ने भी समीक्षा की है. लेकिन किसी की इच्छा नहीं है कांग्रेस से जोड़ने की. इतनी मॉनीटरिंग के बाद भी कांग्रेस के सदस्यों की संख्या नहीं बढ़ रही है. इसका प्रमुख कारण है कि लोगों का रुझान कांग्रेस के प्रति नहीं है.
धान खरीदी के लिए बढ़ाई जानी चाहिए तारीख
अभी दो बार बारिश के कारण धान की खेती प्रभावित हुई है. जब तक समय सीमा में वृद्धि नहीं की जाएगी, तब तक यह संभव नहीं होगा कि सारे किसानों के धान खरीदे जा सकें. सरकार द्वारा या मंत्री द्वारा यह कहना कि हम डबल कांटा लगाएंगे, डबल व्यवस्था करेंगे, यह तो कहने का विषय है. वास्तव में सरकार को समय का आकलन करते हुए अभी से तैयारी करनी चाहिए. मुख्यमंत्री ने जो आश्वस्त किया है कि हम सभी का धान खरीदेंगे, तो उसके लिए समय सीमा बढ़ानी चाहिये.