रायपुर: नगरीय निकाय चुनाव के बाद पंचायत चुनाव में भी कांग्रेस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. इसे लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाया है कि कांग्रेस पार्टी ने डरा-धमका कर ये चुनाव जीता है.
पंचायत चुनाव में डरा-धमका कर कांग्रेस ने हासिल की है सफलता: धरमलाल कौशिक - पंचायत चुनाव के नतीजे
नगरीय निकाय चुनाव के बाद पंचायत चुनाव में भी कांग्रेस को बड़ी सफलता मिली है. इसे लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कांग्रेस पर डरा-धमका कर चुनाव जीतने का आरोप लगाया है.
पंचायत चुनाव में भयादोहन कर कांग्रेस ने हासिल की है सफलता
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा है कि पंचायत चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने डरा-धमका कर जीत हासिल की है. कौशिक ने ये बयान पंचायत चुनाव समाप्त होने के बाद भाजपा की ओर से प्रतिक्रिया देते हुए दिया.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने डरा-धमका कर सफलता हासिल की है, जिसे वे सफलता बिल्कुल भी नहीं मानते हैं. साथ ही कांग्रेस पर छल करने का आरोप भी लगाया है.
Last Updated : Feb 6, 2020, 7:04 AM IST