रायपुर:बेरोजगारी से परेशान होकर सीएम हाउस के बाहर आत्मदाह करने वाले हरदेव सिन्हा की मंगलावर देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई है. हरदेव की मौत को लेकर भारतीय जनता पार्टी ने कांग्रेस सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मांग की है कि घटना की जांच रिपोर्ट सार्वजनिक किया जाए. साथ ही नेता प्रतिपक्ष ने मृतक के परिवार को क्षतिपूर्ति राशि और रोजगार की व्यवस्था करने की मांग की भी है.
कौशिक ने कहा कि इस घटना को लेकर जांच कमेटी बनाई गई है, लेकिन प्रतिवेदन अब तक नहीं आया और आखिरकर उस युवक की मौत हो गई. सीएम हाउस पहुंचकर भी युवक को निराशा हाथ लगी. छत्तीसगढ़ में रोजगार को लेकर युवाओं में भारी निराशा है. नेता प्रतिपक्ष ने मृतक के परिवार को क्षतिपूर्ति राशि और रोजगार की व्यवस्था करने की मांग की है. बता दें कि धमतरी जिले के ग्राम तेलीनसत्ती निवासी हरदेव सिन्हा 29 जून की दोपहर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मिलने के लिए सिविल लाइन स्थित उनके आवास पर पहुंचा था.
युवक ने बाहर खड़े सुरक्षा बल और अधिकारियों से मुख्यमंत्री से मुलाकात कराने की बात कही, लेकिन सुरक्षाकर्मियों ने युवक को सीएम से नहीं मिलने दिया, जिसके बाद युवक ने सीएम आवास के मुख्य गेट के सामने ही खुद को आग के हवाले कर दिया. मौत की खबर से युवक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. युवक के परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटियां है जो महज 6 और 4 साल की है.