छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

धरमलाल कौशिक ने 5 अप्रैल को रात 9 बजे दीया जलाने का किया आह्वान - प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील

देश में 21 दिनों के लॉकडाउन के दौरान 5 अप्रैल को रात 9 बजे दीया जलाने का आह्वान नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने किया है. उन्होंने प्रदेशवासियों से ये अपील की है.

Dharamlal Kaushik appealed to burn on 5th April  in Raipur
धरमलाल कौशिक ने दीया जलाने का आह्वान किया

By

Published : Apr 4, 2020, 2:26 PM IST

Updated : Apr 4, 2020, 3:14 PM IST

रायपुर:कोरोना वायरस को हराने के लिए देश में लॉकडाउन है. इस दौरान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 अप्रैल को देशवासियों से रात 9 बजे दीया, मोमबत्ती, टॉर्च या मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाने की अपील की है. इस अपील को भाजपा ने भी दोहराया है. छत्तीसगढ़ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने प्रदेशवासियों से 5 अप्रैल को रात 9 बजे दीया जलाने का आग्रह किया है.

धरमलाल कौशिक ने दीया जलाने का आह्वान किया

धरमलाल कौशिक ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कोरोना से लड़ाई में देश को एकजुट रखने बड़ा काम कर रहे हैं. इस रविवार 5 अप्रैल को रात 9 बजकर 9 मिनट तक घर की लाइटें बन्द कर मोमबत्ती, टॉर्च, दीया या फिर मोमबत्ती जलाएं. कोरोना की लड़ाई में देशवासी घरों में हैं, लेकिन हममें से कोई अकेला नहीं है. बुराई से लड़ने के लिए एक दीप सब जलाएं. देश में संकट का दौर है और ये अंधकार प्रकाश दीप के जरिए ही मिटेगा.

Last Updated : Apr 4, 2020, 3:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details