रायपुर:देश में लॉकडाउन के बढ़ने से कई मजदूर दूसरे राज्यों में फंस गए हैं. इनके पास गुजारा करने के लिए न ही पैसे हैं और न ही कोई काम. इसके कारण उन्हें मूलभूत सुविधाओं के लिए परेशान होना पड़ रहा है. ऐसी संकट की स्थिति में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने दूसरे प्रदेशों में फंसे छत्तीसगढ़ के मजदूरों को मदद के लिए एक हजार रुपए की राशि प्रदान करने का आग्रह किया है.
धरमलाल कौशिक ने लिखा CM को पत्र, मजदूरों की आपदा राशि का मामला - मजदूरों के लिए आपदा राशि
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने सीएम से आग्रह किया है कि दूसरे प्रदेशों में फंसे छत्तीसगढ़ के श्रमिकों का चिन्हांकन कर उन्हें एक हजार रुपए की आपदा रशि प्रदान की जाए.
धरमलाल कौशिक ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को लिखा पत्र
धरमलाल कौशिक ने पत्र लिखकर यह भी आग्रह किया है कि नगरीय निकाय ने आदेश देकर NGO, सामाजिक संगठनों और लोगों को मदद पहुंचाने से रोका है. उन्होंने कहा कि इन्हें प्रशासन की देखरेख में गाइडलाइन का पालन करते हुए सहायता उपलब्ध कराने की अनुमति दी जाए. नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने पत्र के आखिर में पीपीई किट, टेस्ट किट और वेंटिलेटर की अधिकतम खरीदी कर उसे जल्द अस्पतालों को बांटने का आग्रह किया है.