रायपुर: नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक ने विभिन्न मुद्दों को लेकर प्रेसवार्ता की. इस दौरान जिला अस्पताल में हुई बच्चों की मौत, विधानसभा सत्र, केंद्र सरकार ने ऑक्सीजन की कमी को लेकर जो आंकड़े पेश किए. इसको लेकर लोगों को जानकारी दी.
आम लोगों का विश्वास शासकीय अस्पतालों से घटता जा रहा
नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि पूरे प्रदेश में शासकीय अस्पतालों की क्या व्यवस्था है. इस शासकीय अस्पताल में बच्चों की मौत हो रही है. मुख्यमंत्री प्राइवेट अस्पतालों को प्रोत्साहन दे रहे हैं तो दूसरी तरफ सरकारी अस्पताल संभाले संभल नहीं पा रहा है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्री से सरकारी अस्पताल को व्यवस्था को ठीक करने को लेकर बात करेंगे.
विधानसभा सत्र में शराबबंदी, अनाचार, खाद जैसे अनेक मुद्दों को उठाया जाएगा
विधानसभ मॉनसून सत्र में शराब और गांजा बड़ी मात्रा में मिल रहे है. पंजाब से लेकर नॉर्थ ईस्ट तक छत्तीसगढ़ शराब की मंडी बन गई है. प्रदेश में अनाचार की घटना भी लगातार घट रही है. धर्मांतरण के मुद्दे को विधानसभा में उठाया जाएगा है. वहीं किसानों के समस्या को लेकर सदन में सवाल उठाएंगे.