रायपुरः दिवाली (Diwali) आने वाली है. दिवाली से पहले सोना खरीदने (Buy gold) का विधान है. धनतेरस (Dahnteras) के दिन सोना(Gold), चांदी (Silver) सहित कीमती धातुओं को खरीदना शुभ माना जाता है. ऐसे में देश में दिवाली से पहले सोने चांदी की कीमत पर लोगों का पूरा ध्यान होता है. भले ही इस सीजन में सोने की कीमत अधिक हो लेकिन लोग धनतेरस के दिन सोना जरूर खरीदते हैं. देश में सोना धनतेरस को सोना खरीदने के लिए सबसे शुभ माना जाता है.
धनतेरस में अगर आप भी खरीदने जा रहे सोना चांदी तो इन मंहगी धातुओं के बारे में ये सारी बातें आप जरूर जान लें.
सोना निवेश का एक विकल्प भी है, जो आर्थिक संकट के दौरान अच्छा प्रदर्शन करते हुए समय के साथ बेहतर रिटर्न देता है. पारंपरिक फिजिकल गोल्ड (Physical gold), ईटीएफ (ETF) और म्यूचुअल फंड (Mutual fund) और मिलेनियल्स के पसंदीदा डिजिटल गोल्ड (Digital gold) से सोने में निवेश करने के लिए कई विकल्प मौजूद हैं. लेकिन ये पूरी प्रक्रिया निवेश में जोखिम लेने की क्षमता, जरूरत और निवेशकों के निवेश परिदृश्य पर निर्भर करती है.
सोना हुआ इतना सस्ता कि दुकानों में लगी ग्राहकों की भीड़
आइए आपको हम बताते हैं गोल्ड निवेश के रास्ते...
फिजिकल गोल्ड निवेश
फिजिकल गोल्ड निवेश का सबसे पुराना तरीका है, जिसमें सोने के बार या फिर सिक्के और आभूषणों में निवेश शामिल है. बार या फिर सिक्कों में निवेश करना आभूषणों की तुलना में हमेशा लाभदायक होता है. क्योंकि आभूषणों के मामले में मेकिंग चार्ज अधिक होता है. लेकिन फिजिकल गोल्ड में निवेश के दौरान चोरी और शुद्धता के मुद्दों का जोखिम बना रहता है. हालांकि ये एक ऐसी संपत्ति है, जिसे पूरी तरह से निजी और गोपनीय रखा जा सकता है और आधी रात को इसका लिक्विडेशन यानी इससे लगे पैसे को निकाला जा सकता है.
म्यूचुअल फंड निवेश
म्यूचुअल फंड कोई नया विचार नहीं है. गोल्ड म्यूचुअल फंड पेशेवर फंड प्रबंधन की पेशकश करता हैं. साथ ही गोल्ड ईटीएफ की इकाइयों में निवेश किया जाता है. गोल्ड ईटीएफ के विपरीत बिना डीमैट खाते के भी गोल्ड म्यूचुअल फंड में निवेश किया जा सकता है. वहीं, 5 साल से कम के निवेश परिदृश्य वाले लघु और मध्यम अवधि के निवेशकों के लिए, गोल्ड ईटीएफ और गोल्ड म्यूचुअल फंड सबसे अच्छे विकल्प हैं, क्योंकि वार्षिक इसमें लागत 2% से कम रहती है. साथ ही ये अत्यधिक तरल होता है, जिसे आसानी से खरीदा-बेचा जा सकता है.
डिजिटल गोल्ड निवेश
वहीं, मिलेनियल्स के पसंदीदा में से एक डिजिटल गोल्ड है. जिसे गूगल पे, फोनपे, पेटीएम आदि के माध्यम से खरीदा जा सकता है. जो कि काफी आसान है. साथ ही इसमें एक रुपये के साथ न्यूनतम निवेश किया जा सकता है. इतना ही नहीं आपको यह बिना किसी सुरक्षित तिजोरी या बैंक लॉकर के 24 कैरेट सोना रखने में सक्षम बनाता है. यहां, विक्रेता प्रत्येक ऑनलाइन खरीद के लिए एक सुरक्षित तिजोरी में भौतिक सोने के बराबर वजन रखता है. हालांकि, इसमें जोखिम यह है कि सेबी या आरबीआई जैसा कोई नियामकीय निरीक्षण मौजूद नहीं है.