रायपुर: पूर्व विधायक विमल चोपड़ा शुक्रवार को बीजेपी में शामिल हो गए हैं. पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह की उपस्थिति में विमल चोपड़ा ने बीजेपी की सदस्यता ली. विमल चोपड़ा के साथ कुछ अन्य नेताओं ने भी बीजेपी का दामन थाम लिया है.
विमल की घर वापसी से कांग्रेस को नहीं पड़ेगा कोई फर्क: प्रदेश कांग्रेस
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि, विमल चोपड़ा के बीजेपी में जाने से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. ठाकुर ने बताया कि, विमल चोपड़ा पहले भी बीजेपी के सदस्य रहे हैं.
इधर, विमल चोपड़ा के बीजेपी ज्वाइन करने पर कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता धनंजय सिंह ठाकुर ने कहा कि, विमल चोपड़ा के बीजेपी में जाने से कांग्रेस को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. ठाकुर ने बताया कि, विमल चोपड़ा पहले भी बीजेपी के सदस्य रहे हैं और बीजेपी छोड़ने के बाद भी वे लगातार बीजेपी के संपर्क में रहे हैं. ऐसे में उनके बीजेपी में शामिल होने से कांग्रेस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ने वाला है.
बता दें, मदासमुंद से पूर्व विधायक विमल चोपड़ा ने शुक्रवार को बीजेपी का दामन थाम लिया है. 2013 में विमल चोपड़ा बीजेपी से बागी होकर निर्दलीय चुनाव लड़े थे और जीत भी हासिल की थी. हालांकि साल 2018 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान विमल चोपड़ा निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव नहीं जीत सके. इसके बाद से ही अटकलें लगाई जा रही थी कि, विमल चोपड़ा की घर वापसी हो सकती है.