रायपुर:पुलिस ने एक नग पिस्टल और 8 नग जिंदा कारतूस के साथ ढाबा संचालक को गिरफ्तार किया है. विक्की उर्फ विकाश चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी बिहार से बस में सवार होकर आ रहा था. खमतराई थाना पुलिस (Khamtrai Police ) ने भनपुरी तिराहा के पास आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं आरोपी के खिलाफ पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज (Case registered under Arms Act) किया है.
यह भी पढ़ें: CBI Raid Korba: कोरबा तक पहुंची सीबीआई की आंच, एक शख्स से बरामद किया मोबाइल
आरोपी पहले भी जा चुका है जेल
जानकारी के मुताबिक आरोपी के द्वारा पिस्टल और जिंदा कारतूस को बिहार से लाया गया था. आरोपी पहले भी चोरी मामले में जेल जा चुका है. आरोपी के खिलाफ थाना खमतराई में आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है.
सायबर सेल की मदद से हुई गिरफ्तारी
सायबर सेल की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि खमतराई थाना में भनपुरी तिराहा पास एक व्यक्ति अपने पास पिस्टल व जिंदा कारतूस रखा है, जो किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में था. पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम विक्की उर्फ विकास चौधरी निवासी मंदिर हसौद रायपुर बताया है