छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

छत्तीसगढ़ के 10 सब इंस्पेक्टर बने इंस्पेक्टर, जानिये किसको मिली कहां की कमान - नई सूची

छत्तीसगढ़ में डीजीपी (dgp)ने आदेश जारी (order issued)किया है, जिसके मुताबित 10 सब इंस्पेक्टरों (10 sub-inspector)को इंस्पेक्टर (inspector)बना दिया गया है. बताया जा रहा है कि कई दिनों से ये अधिकारी अपने पदोन्नती (promotion)का इंतजार कर रहे थे.

ten sub inspectors became inspectors
छत्तीसगढ़ के 10 सब इंस्पेक्टर बने इंस्पेक्टर

By

Published : Sep 23, 2021, 2:37 PM IST

रायपुरःछत्तीसगढ़ (chhattishgarh) के पुलिस विभाग (police department) में पदोन्नति (promotion)का दौर चल पड़ा है. ऐसे में डीजीपी (DGP) डीएम अवस्थी ने आज पदोन्नती की नई सूची (new list)जारी कर दी है. जारी सूची के मुताबिक 10 सब इंपेक्टर (10 sub-inspector)अब इंस्पेक्टर (inspector)बनाये जा रहे है.

रायगढ़ में कांग्रेस नेता और पत्नी की गला घोंटकर हत्या

बताया जा रहा है कि ये सभी पुलिस अधिकारी लंबे समय से पदोन्नति की आस लगाये बैठे थे. वहीं, पदोन्नत आदेश के साथ ही डीजीपी ने नये पदस्थआपना आदेश को भी इन अधिकारियों के लिए जारी कर दिया है.

इन्हें मिली पदोन्नति

डीजीपी डीएम अवस्थी द्वारा जारी आदेश की मानें तो भरत लाल साहू राजनांदगांव से जशपुर, नरेंद्र बहादुर सिंह राजनांदगांव से मुंगेली, रूप सिंह साहू बालोद से कबीरधाम, राम शंकर मिश्रा कोरबा से मुंगेली, संतोष साहू बस्तर से जशपुर, नीलकंठ साहू बेमेतरा से मुंगेली, जगन सिंह कंवर सरगुजा से सूरजपुर, जनक राम कुर्रे कोरिया से जशपुर, शिव प्रसाद सिंह सूरजपुर से कोरिया, नंदलाल राठिया कोरबा से जशपुर की पदस्थापना होगी.

वहीं, पदोन्नती से सभी पुलिस अधिकारी काफी खुश है. बताया जा रहा है कि लंबे अरसे से ये अधिकारी अपने पदोन्नती का इंतजार कर रहे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details