छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ट्रांसफर के बाद भी ज्वाइनिंग नहीं करने वालों के खिलाफ डीजीपी ने जताई नाराजगी - डीजीपी ने लिखा पत्र

पुलिस विभाग में पुलिस मुख्यालय या शासन स्तर पर काफी संख्या में ट्रांसफर किए गए हैं. लेकिन ट्रांसफर के बाद भी कई अधिकारी और कर्मचारियों ने ज्वाइनिंग नहीं की है. इसे लेकर डीजीपी ने नाराजगी जताई है.

Chhattisgarh Police Headquarters
छत्तीसगढ़ पुलिस मुख्यालय

By

Published : Sep 20, 2020, 10:50 PM IST

रायपुर: पुलिस विभाग में पुलिस मुख्यालय या शासन स्तर पर काफी संख्या में ट्रांसफर किए गए हैं. लेकिन ट्रांसफर के बाद भी कई अधिकारी और कर्मचारी अपनी जगह पर डटे हुए हैं. उन्होंने ट्रांसफर किए जाने वाली जगह पर अब तक ज्वाइनिंग नहीं की है. कुछ अधिकारियों और कर्मियों को वर्तमान जगह से रिलीव नहीं किया गया है. जिसकी शिकायत लगातार डीजीपी डीएम अवस्थी को मिल रही थी.

डीजीपी ने जारी किया पत्र

शिकायतों को लेकर डीजीपी (DGP) ने नाराजगी जताई है. ट्रांसफर आदेश के बाद भी ज्वाइन न करने को डीजीपी ने अनुशासनहीनता माना है. उन्होंने कहा कि इस तरह का रवैया बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. उन्होंने सभी यूनिट हेड्स, आईजी को कड़ा पत्र जारी करते हुए तत्काल प्रभाव से ट्रांसफर आदेश पर अमल करने के निर्देश दिए हैं.

रायपुर: आरक्षक से की थी मारपीट, पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार

यह बेहद गंभीर मामला: डीजीपी

डीजीपी ने पत्र में लिखा है कि सरकार या पुलिस मुख्यालय स्तर पर किए जाने वाले ट्रांसफर पर अमल नहीं किया जा रहा है. ट्रांसफर के बाद भी अधिकारियों या पुलिसकर्मियों को रिलीव नहीं किया जा रहा है. यह बेहद गंभीर मामला है. आदेश पर अमल नहीं करवाना वरिष्ठ स्तर पर अच्छा नहीं लगता. डीएम अवस्थी ने एडीजी (एडमिन) को निर्देश दिया है कि जिन-जिन यूनिट्स में ट्रांसफर के बाद भी लोगों ने अपनी ज्वॉइनिंग नहीं की है, उनकी सूची तैयार की जाए. उन्होंने कहा है कि इस मामले की समीक्षा वह व्यक्तिगत रूप से करेंगे.

अब तक नहीं हुआ अमल

बता दें कि हाल ही में कई जिलों में पुलिस अधिकारी-कर्मचारियों की गंभीर शिकायत के बाद पुलिस मुख्यालय स्तर पर सीधे ही ट्रांसफर ऑर्डर जारी किया गया था. लेकिन उस पर अमल नहीं किया गया है. जिस पर डीजीपी को यह सख्त आदेश जारी करना पड़ा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details