रायपुरः डीजीपी डीएम अवस्थी ने लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों को जरूरी सुविधा और सेवा उपलब्ध कराने के लिए निर्देश जारी किए हैं. जिसमें पुलिसकर्मियों को अच्छा भोजन और पीने के लिए साफ पानी मुहैया कराने जैसे निर्देश हैं. इसके साथ ही पुलिस लाईन में पानी, दूध आदि की व्यवस्था भी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं.
पुलिसकर्मी और उनके परिवारों को बेहतर सुविधा मुहैया कराई जाए: DGP - raipur news
डीजीपी डीएम अवस्थी ने लॉकडाउन के दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों और उनके परिवारों को जरूरी सामान और सेवा उपलब्ध कराने के लिए निर्देश जारी किए हैं. साथ ही पुलिसकर्मियों को कोरोना से बचाव के लिए गाइडलाइन जारी की है.
डीजीपी अवस्थी ने कहा है कि पुलिस अधिकारी और कर्मचारी स्वास्थ्य आपातकाल के स्थिति में लगातार ड्यूटी पर तैनात हैं. इसलिए उनके परिवार को किसी प्रकार की समस्या न हो इसका विशेष ध्यान रखें. जरूरत के समान की आपूर्ति की जिम्मेदारी उन्होंने पुलिस लाइन के उपपुलिस अधीक्षक और रक्षित निरीक्षक को दी है.
ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों के लिए गाइड लाइन
डीजीपी अवस्थी ने ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को भी गाइडलाइन जारी की हैं. उन्होंने कहा है कि, जिन पुलिसकर्मियों की ड्यूटी कोरोना वायरस के पॅाजिटिव मरीजों को अस्पताल ले जाने और क्वारेंटाईन सेंटर्स पर लगाई गई है, वे सुरक्षा मापदण्ड के सभी नियमों का कडाई से पालन करें. उन्होंने कहा है कि, संबंधित पुलिस अधीक्षक खुद यह सुनिश्चित करें कि किसी भी प्रकार से कोई पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में न आए, वे आवश्यक सुरक्षित दूरी बनाएं, मास्क, सैनिटाइजर का उपयोग करें. ऐसे पुलिसकर्मी जो ड्यूटी के बाद आराम करने के लिए एक ही जगह रुक रहे हैं, वे एक-दूसरे से पर्याप्त दूरी बनाकर रखें. साथ ही खाना खाते समय भी दूरी का ध्यान रखें.