छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

अब पुलिसकर्मियों के खिलाफ कर सकेंगे कंप्लेन, शिकायत सेल शुरू - पुलिस मुख्यालय

पुलिसकर्मियों के खिलाफ किसी भी तरह की शिकायत करने के लिए पुलिस विभाग ने पुलिस शिकायत सेल की शुरुआत की है. अब प्रदेश का कोई भी नागरिक पुलिस की शिकायत सीधे मुख्यालय में कर सकता है.

DGP ने जारी किया निर्देश

By

Published : Oct 10, 2019, 7:12 AM IST

Updated : Oct 10, 2019, 7:21 AM IST

रायपुर : थाना प्रभारियों और पुलिसकर्मियों के खिलाफ कदाचरण और भ्रष्टाचार की शिकायत मिलने पर अब कार्रवाई होगी. पुलिस विभाग ने पुलिस शिकायत सेल की शुरुआत की है. इसके तहत प्रदेश का कोई भी नागरिक सीधे पुलिस मुख्यालय में शिकायत कर सकता है. दोषी पाए जाने पर पुलिसकर्मियों को निलंबित भी किया जा सकता है.

आमजन कर सकेंगे शिकायत
इस संबंध में DGP डीएम अवस्थी ने सभी SP और थाना प्रभारियों को निर्देश जारी किया है.

जांच के बाद होगी कार्रवाई
DGP की ओर से दिए गए निर्देशों के मुताबिक पुलिस महानिदेशक या सेल के पास किसी भी तरह की शिकायत मिलने पर शिकायत की जांच कर अधिकारी के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी. इसके साथ ही DGP ने सभी पुलिस अधीक्षकों को अपने-अपने क्षेत्र पर ध्यान देने के निर्देश भी दिए हैं.

Last Updated : Oct 10, 2019, 7:21 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details