छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदलः DGP ने 12 निरीक्षकों का किया ट्रांसफर

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में एक बार फिर भारी फेरबदल किया गया है. पुलिस विभाग ने 12 निरीक्षकों का तबादला कर दिया है. पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने ट्रांसफर का आदेश जारी किया है.

Transfer of 12 inspectors in Raipur
12 निरीक्षकों का किया ट्रांसफर

By

Published : Mar 30, 2021, 9:48 PM IST

रायपुरःछत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में तबादलों को दौर जारी है. लगातार पुलिस विभाग में फेरबदल किया जा रहा है. पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़े स्तर पर 12 निरीक्षकों का ट्रांसफर लिस्ट जारी हुआ है.

छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग लगातार फेरबदल कर रहा है. जहां एक बार फिर से तबादला हुआ है. डीजीपी डीएम अवस्थी ने 12 निरीक्षकों के ट्रांसफर को लेकर आदेश दिया है. सायबर सेल रायपुर प्रभारी आरके साहू का तबादला बलरामपुर और मीणा महिलकर को बिलासपुर से दुर्ग पदस्थ किया गया है.

पुलिस विभाग में तबादला

पुलिस विभाग सेगोपाल सिंह धूर्वे को सूरजपुर से महासमुंद भेजा गया, अजय कुमार सिंहा दंतेवाड़ा से बेमेतरा भेजे गए, रामकुमार साहू गरियाबंद से रायपुर भेजे गए, स्वाती मिश्रा राजनांदगांव से रायपुर भेजी गई. विपिन कुमार लकड़ा धमतरी से सूरजपुर, कु सरोज टोप्पो रायगढ़ से सरगुजा, जवाहर लाल गायकवाड़ कांकेरसे कोरिया, अमित कुमार बेरिया पीटीएस मैनपाट से रायपुर, रूपक शर्मा रायपुर से जांजगीर चांपा भेजा गया है.

रायपुरः 6 थाना प्रभारियों का डीजीपी ने किया तबादला, आदेश जारी

इससे पहले भी डीएम अवस्थी ने ट्रांसफर का दिया था आदेश

पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी द्वारा जारी सूची में महेश ध्रुव बलौदाबाजार से दुर्ग भेजे गए हैं. गौरव पांडेय का विशेष शाखा पुलिस मुख्यालय रायपुर से दुर्ग जिला ट्रांफर किया गया है. संतोष मिश्रा धमतरी से दुर्ग जिला भेजे गए हैं. विजय कुमार चौधरी बलौदाबाजार से दुर्ग जिला भेजे गए हैं. दुर्गेश शर्मा कोरबा से दुर्ग जिला भेजे गए हैं. वहीं मनोज प्रजापति सरगुजा से दुर्ग जिले में नवीन पदस्थापना पर भेजे गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details