रायपुर: पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के आईजी और एसपी के साथ अपराधों की समीक्षा की. इस दौरान DGP अवस्थी ने लंबित प्रकरणों को 15 दिनों के अंदर निराकरण करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बेसिक पुलिसिंग पर ध्यान देने की आवश्यकता है. पुलिस के लगातार सक्रिय रहने से ही अपराधियों में भय रहता है.
DGP डीएम अवस्थी ने आगे कहा कि सभी एसपी थानों का स्वयं निरीक्षण करें. प्रत्येक थाने में जाकर केस डायरी देखें और अपराधों की समीक्षा करें. थानों के नियमित निरीक्षण से ही कार्यशैली में सुधार होगा, जो भी थाना प्रभारी अपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण नहीं कर पा रहे हैं. उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करें. उन्होंने सभी आईजी और एसपी को जिले में घटित अपराधों की लगातार समीक्षा करने के निर्देश दिए.
महिलाओं और बच्चों के विरूद्ध अपराध बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं
DGP अवस्थी ने कहा कि महिलाओं और बच्चों के विरूद्ध अपराधों को बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे प्रकरणों की शीघ्रता से जांच करें. जांच में देरी और कार्रवाई नहीं होने पर संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.