छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

डीजीपी डीएम अवस्थी ने पुलिस अधिकारियों की ली बैठक, कानून व्यवस्था सख्त करने के निर्देश - DGP डीएम अवस्थी ने बैठक ली

रायपुर में DGP डीएम अवस्थी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के आईजी और एसपी की बैठक ली. इस दौरान DGP अवस्थी ने लंबित मामलों के निराकरण के लिए सख्त निर्देश दिए. साथ ही सभी जिले के एसपी को थाने का औचक निरीक्षण करने को कहा.

DGP DM Awasthi took meeting
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए DGP ने ली बैठक

By

Published : Aug 11, 2020, 9:40 PM IST

रायपुर: पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने मंगलवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के आईजी और एसपी के साथ अपराधों की समीक्षा की. इस दौरान DGP अवस्थी ने लंबित प्रकरणों को 15 दिनों के अंदर निराकरण करने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि बेसिक पुलिसिंग पर ध्यान देने की आवश्यकता है. पुलिस के लगातार सक्रिय रहने से ही अपराधियों में भय रहता है.

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए DGP ने ली बैठक

DGP डीएम अवस्थी ने आगे कहा कि सभी एसपी थानों का स्वयं निरीक्षण करें. प्रत्येक थाने में जाकर केस डायरी देखें और अपराधों की समीक्षा करें. थानों के नियमित निरीक्षण से ही कार्यशैली में सुधार होगा, जो भी थाना प्रभारी अपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण नहीं कर पा रहे हैं. उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई करें. उन्होंने सभी आईजी और एसपी को जिले में घटित अपराधों की लगातार समीक्षा करने के निर्देश दिए.

महिलाओं और बच्चों के विरूद्ध अपराध बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं

DGP अवस्थी ने कहा कि महिलाओं और बच्चों के विरूद्ध अपराधों को बिलकुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. ऐसे प्रकरणों की शीघ्रता से जांच करें. जांच में देरी और कार्रवाई नहीं होने पर संबंधित पुलिसकर्मी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

साप्ताहिक अवकाश देने के निर्देश

DGP ने आगे कहा कि पुलिस के विरूद्ध शिकायतों को गंभीरता से लें और तत्काल जांच कर कार्रवाई करें. डीजीपी ने अनुकंपा नियुक्ति देने में अनावश्यक देरी न करने और पुलिसकर्मियों को यथासंभव साप्ताहिक अवकाश देने के निर्देश दिए.

कई वरिष्ठ अधिकारी रहे उपस्थित

समीक्षा बैठक में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक हिमांशु गुप्ता, IG रायपुर डॉ. आनंद छाबड़ा, DIG एचसी द्विवेदी, AIG राजेश अग्रवाल, AIG भावना गुप्ता उपस्थित रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details