छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

ETV भारत की खबर का असर, दूसरी पत्नी रखने वाला TI सस्पेंड - टीआई पर आरोप

पत्नी की शिकायत के बाद बैकुंठपुर टीआई विमलेश दुबे को सस्पेंड कर दिया गया है. दुबे की पत्नी ने उसपर दूसरी शादी के साथ ही कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध रखने का आरोप लगाया था.

DGP DM Awasthi suspends Baikunthpur TI Vimlesh Dubey in Samadhan program OF RAIPUR
दूसरी पत्नी रखने वाला TI सस्पेंड

By

Published : Jan 15, 2021, 9:09 PM IST

Updated : Jan 15, 2021, 10:04 PM IST

रायपुर: डीजीपी डीएम अवस्थी ने समाधान कार्यक्रम में बैकुंठपुर टीआई विमलेश दुबे की शिकायत मिलने पर तत्काल निलंबित कर दिया है. समाधान सेल में विमलेश दुबे की पत्नी ने पति पर दूसरी शादी करने की शिकायत की थी. शिकायत में उसने कहा कि उसके पास पति की दूसरी शादी के पर्याप्त सबूत हैं.

डीजीपी अवस्थी ने विमलेश दुबे को निलंबित किया

बैकुंठपुर टीआई विमलेश दुबे निलंबित

इसके साथ ही एक अन्य महिला ने भी शिकायत की थी कि विमलेश दुबे ने उसे शादी का झांसा दिया है और उसके साथ शादी नहीं की है. समाधान में शिकायत मिलते ही डीजीपी अवस्थी ने विमलेश दुबे को निलंबित कर दिया और विभागीय जांच के निर्देश जारी किये हैं.

नये साल में 1 जनवरी से डीजीपी ने समाधान सेल के माध्यम से लोगों की शिकायत लेना शुरू किया है. छत्तीसगढ़ पुलिस की वेबसाइट के माध्यम से समाधान लिंक पर क्लिक करके लोग ऐसी शिकायतें दर्ज करा रहे हैं. जिन पर पुलिस कार्रवाई नहीं कर रही है. डीजीपी स्वयं समाधान सेल की मॉनिटरिंग कर रहे हैं.

टीआई विमलेश दुबे की पत्नी एवं अन्य महिलाओं ने उसके विरूद्ध शिकायत की थी कि विमलेश के एक साथ कई महिलाओं के साथ संबंध हैं. जिसके बाद डीजीपी ने सख्त कार्रवाई करते हुये निलंबन आदेश जारी कर दिया है.

पढ़ें: पत्नी ने टीआई पति पर लगाया दूसरी शादी करने का आरोप

सरगुजा संभाग में एक महिला ने टीआई पति पर पहली पत्नी के रहते हुए दूसरी शादी करने का आरोप लगाया था. जिस टीआई पर आरोप लगे हैं वो वर्तमान में कोरिया जिले के बैकुंठपुर थाने में पदस्थ है. टीआई की पत्नी ने आईजी सरगुजा से इसकी शिकायत करते हुए अन्य महिलाओं से भी अनैतिक सबंध होने के आरोप लगाए थे. महिला ने आरोपी टीआई के खिलाफ कार्रवाई की मांग की थी.

Last Updated : Jan 15, 2021, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details