रायपुर:प्रदेश भर में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. जिसे देखते हुए कोरोना के दौरान सेवा दे रहे सभी विभाग अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को लेकर सजग हो गए हैं. इस कड़ी में प्रदेश के डीजीपी डीएम अवस्थी ने मंगलवार को राज्य की सभी 22 बटालियनों के कमांडेंट और पुलिस ट्रेंनिग स्कूल के प्रमुखों से बात की. उन्होंने पुलिस अधिकारियों से पुलिस जवानों के स्वास्थ्य की जानकारी ली है.
जवानों के परिजनों का खास ख्याल रखें
डीजीपी ने कहा कि सभी पुलिसकर्मी संक्रमण के प्रति सजग रहते हुए सावधानी पूर्वक ड्यूटी करें. उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दिए कि पुलिस बल के साथ उनके परिजनों का भी ध्यान रखें. बहुत से जवान कंपनियों में अपने परिजनों से दूर रहते हैं. ऐसे में आप सभी जवानों के परिजनों से सतत सम्पर्क में रहें. डीजीपी डीएम अवस्थी ने जवानों के परिजनों को किसी भी प्रकार की जरूरत तत्काल मुहैया कराने के निर्देश दिए. उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में पुलिसकर्मियों का ख्याल रखा जाए. ताकि उनका मनोबल बना रहे. डीजीपी ने निर्देश दिए कि सभी बटालियनों में एक आइसोलेशन सेंटर जरूर बनाएं जाएं. छुट्टियों से लौटने वाले और संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आए पुलिसकर्मियों को वहां रखा जाए.