छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

DGP डीएम अवस्थी ने आरक्षक को किया बर्खास्त, मासूम को सिगरेट से दागा था जालिम

छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी ने कांस्टेबल अविनाश राय को बर्खास्त कर दिया है. आरक्षक अविनाश राय ने अपनी मकान मालकिन की डेढ़ साल की बच्ची को सिगरेट से दाग दिया था. मामले की शिकायत के बाद आरोपी पर कार्रवाई की गई है.

dgp-dm-awasthi-sacked-constable-in-case-of-burning-child-with-cigarette-in-raipur
DGP डीएम अवस्थी ने आरक्षक को किया बर्खास्त

By

Published : Nov 1, 2020, 12:34 AM IST

रायपुर: डेढ़ साल की मासूम बच्ची को सिगरेट से दागने के मामले में पुलिस विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है. आरोपी आरक्षक अविनाश राय को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया है. यह निर्देश देर रात डीजीपी डीएम अवस्थी ने जारी किया है.

जानकारी के मुताबिक आरक्षक अविनाश राय ने अपनी मकान मालकिन की डेढ़ साल की बच्ची को सिगरेट से दाग दिया था. मामले की शिकायत के बाद आरोपी के खिलाफ पुलिस ने अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू की थी. इसके बाद आरक्षक अविनाश राय को जिला पुलिस की टीम ने भिलाई के एक निजी लॉज से गिरफ्तार किया है. इस पूरी घटना की जानकारी लगते ही डीजीपी डीएम अवस्थी ने आरोपी आरक्षक अविनाश सहाय के खिलाफ तत्काल बर्खास्त किए जाने की कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

बालोद: डेढ़ साल की बच्ची को सिगरेट से दागने वाला आरक्षक बर्खास्त, कई धाराओं के तहत गिरफ्तार

पापा न बोलने पर बच्ची को सिगरेट से दागा था हैवान

बच्ची के साथ किए गए इस हैवानियत को लेकर लोगों में गुस्सा है. इस आरक्षक के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग उठ रही है. पुलिस आरक्षक को गिरफ्तार करने बाद उसके खिलाफ कार्रवाई तेज कर दी गई है. आरोपी के खिलाफ धाराओं में भी वृद्धि की गई है. आरोपी ने नशे की हालत में डेढ़ साल की बच्ची को पापा न बोलने पर सिगरेट से दाग दिया था.

आरोपी को नौकरी से किया गया बर्खास्त

बालोद थाना क्षेत्र के सिवनी गांव में एक महिला ने रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि उसकी डेढ़ साल की बेटी को अविनाश राय नाम के युवक ने सिगरेट से दाग दिया. साथ ही उसके साथ भी मारपीट की. रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ बालोद थाना में धारा 337, 294,323, 324 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया गया था. अब आरोपी पुलिस गिरफ्त में है. साथ ही डीजीपी डीएम अवस्थी ने आरोपी को नौकरी से बर्खास्त कर दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details