छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज: DGP डीएम अवस्थी पहुंचे स्टेडियम - Raipur news

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज कल यानी 5 मार्च से शुरू हो रहा है. DGP डीएम अवस्थी नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे और सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.

dgp-dm-awasthi-reviews-security-arrangements-for-road-safety-world-series-cricket-in-raipur
स्टेडियम में डीजीपी डीएम अवस्थी

By

Published : Mar 4, 2021, 10:07 AM IST

Updated : Mar 4, 2021, 12:02 PM IST

रायपुर:DGPडीएम अवस्थी नवा रायपुर स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम पहुंचे. उन्होंने 5 मार्च से शुरू होने वाले 'रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज' क्रिकेट टूर्नामेंट से सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. इस दौरान आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए.

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के साथ छत्तीसगढ़ में क्रिकेट का रोमांच छाने लगा है. ज्यादातर टीमें और खिलाड़ी रायपुर पहुंच गए हैं. भारतीय क्रिकेट टीम और सचिन तेंदुलकर का सबसे बड़ा फैन सुधीर चौधरी भी रायपुर पहुंच गया है. अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सचिन के संन्यास के बाद सुधीर टीम इंडिया के अलावा हर उस टीम के समर्थन में झंडे लहराते हैं, जिसकी ओर से सचिन तेंदुलकर खेल रहे होते हैं.

बिहार से पहुंचा सचिन का फैन

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज क्रिकेट देखने बना रूट प्लान, देखें

5 मार्च को सीरीज का पहला मुकाबला

सड़क सुरक्षा के प्रति लोगों में जन-जागरूकता बढ़ाने के लिए नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में 5 से 21 मार्च तक टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है. 5 मार्च को सीरीज का पहला मुकाबला इंडिया लिजेंड्स और बांग्लादेश लिजेंड्स के बीच खेला जाएगा. 17 मार्च को टूर्नामेंट का पहला सेमीफाइनल और 19 मार्च को दूसरा सेमीफाइनल होगा. सीरीज का फाइनल मुकाबला 21 मार्च को खेला जाना है.

स्टेडियम में डीजीपी डीएम अवस्थी

टूर्नामेंट में छह देश की टीमें

इस टूर्नामेंट में छह देश इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और मेजबान भारत की टीमें भाग लेंगी. इंडिया लिजेंड्स के खिलाड़ियाें ने बुधवार शाम को नेट पर जमकर पसीना बहाया. सचिन, युवराज और युसुफ पठान बल्लेबाजी करते नजर आए. 5 मार्च को इंडिया लिजेंड्स को बांग्लादेश लिजेंड्स के साथ अपना पहला मैच खेलना है.

Last Updated : Mar 4, 2021, 12:02 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details