छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

बड़ी कामयाबीः 7 नक्सली ढेर, नक्सल कमांडर के मारे जाने की आशंका - rajnandgaon encounter

राजनांदगांव में सुरक्षाबलों ने सात नक्सलियों को ढेर कर दिया है. वहीं मुठभेड़ में तीन जवान भी जख्मी हो गए हैं.

DGP DM Awasthi

By

Published : Aug 3, 2019, 12:51 PM IST

Updated : Aug 3, 2019, 3:17 PM IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव में सुरक्षाबलों को आज बड़ी सफलता हाथ लगी है. सुरक्षाबलों ने सात नक्सलियों को ढेर कर दिया है. वहीं मुठभेड़ में तीन जवान भी जख्मी हो गए हैं.

DGP DM Awasthi reaction on rajnandgaon encounter

बागनदी ओर बोरतलाव के बीच महाराष्ट्र सीमा से सटे शेरपार और सीतागोटा के बीच पहाड़ियों के बीच नक्सलियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ हो गई. डीजीपी डीएम अवस्थी ने बताया कि मुठभेड़ में सात नक्सली मारे गए हैं. यहां नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना पर जिला बल, डीआरजी और सीएएफ की पार्टी रवाना की गई थी. उन्होंने बताया कि मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल रवाना की गई है. ऑपरेशन अब भी जारी है.

उन्होंने बताया कि मारे गए नक्सलियों में 4 पुरुष और 3 महिला शामिल हैं. हालांकि घटनास्थल पर मौजूद डीआईजी रतनलाल डांगी ने कहा कि मारे गए नक्सलियों में 5 महिला और 2 पुरुष हैं. डीएम अवस्थी ने कहा कि मौके से जिस तरह के हथियार मिले हैं उससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि मारे गए नक्सलियों में नक्सल कमांडर शामिल हो सकते हैं. हालांकि शिनाख्त के बाद ही इसका खुलासा किया जाएगा.

डीएम अवस्थी ने बताया कि नक्सलियों के शव के अलावा पुलिस ने AK-47, 303 राइफल, 12 बोर बंदूक, सिंगल शाट रायफल समेत बड़ी संख्या में हथियार बरामद किए गए हैं. साथ ही उन्होंने बताया कि सरेंडर नक्सली पहाड़ सिंह के जरिए नक्सलियों की पहचान की जाएगी.

Last Updated : Aug 3, 2019, 3:17 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details