रायपुर :सुकमा में हुए नक्सली मुठभेड़ में 17 जवान शहीद हो गए थे. छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने कहा कि, ' बड़ी संख्या में नक्सलियों के मारे जाने की जानकारी है'. अवस्थी ने बताया कि कुछ नाम उनके पास हैं, जिनका खुलासा कुछ दिन बाद किया जाएगा.
डीएम अवस्थी ने बताया कि, '5 घंटे तक जवानों और नक्सलियों के बीच लंबी मुठभेड़ चली थी. जवानों ने बड़ी वीरता और बहादुरी के साथ लड़ाई लड़ी. लड़ाई आमने-सामने की थी. इसमें नक्सलियों को भी बहुत नुकसान हुआ है, लेकिन इसमें नक्सलियों को एडवांटेज मिल गया'.
'300 नक्सली वहां मौजूद थे'
अवस्थी ने बताया कि, 'ये मिशन पूरी सूचना पर किया गया था और सूचना सही भी थी. 250 से 300 नक्सली वहां मौजूद थे. उसको लेकर ही ऑपरेशन प्लान किया गया था. ऑपरेशन उसी दिशा में गया. जहां तक बात है इसकी सूचना का या प्लानिंग का उसमें किसी प्रकार की कोई चूक नहीं है. जवान आखिर तक डटे रहे और मुंहतोड़ जवाब दिया.
उन्होंने बताया कि केंद्रीय सुरक्षा सलाहकार विजय कुमार भी छत्तीसगढ़ पहुंचे हैं. उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात की है. वहीं शहीदों को श्रद्धांजलि देने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ मंत्री ताम्रध्वज साहू, आबकारी मंत्री कवासी लखमा और छत्तीसगढ़ पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी भी रवाना हुए थे. उन्हें श्रद्धांजलि दी गई है और उनके पार्थिव शव को उनके घर भेजा गया है.