रायपुर: डीजीपी डीएम अवस्थी ने राजधानी में स्पंदन कार्यक्रम का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में डीएम अवस्थी ने पुलिसकर्मियों के परिवारवालों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनी.
डीजीपी ने पुलिसकर्मियों से की बात इस दौरान डीजीपी डीएम अवस्थी के समक्ष छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के आरक्षक शिवशंकर धुरिया ने अपनी समस्याएं रखी. आरक्षक शिवशंकर धुरिया ने बताया कि उनकी पोस्टिंग एसटीएफ से बटालियन में कर दी गई है और वो वापस एसटीएफ में अपनी सेवा देना चाहते हैं. इसपर डीजीपी ने तत्काल प्रभाव से बघेरा के एसपी और एसटीएफ को फोन कर आरक्षक को वापस एसटीएफ में पदस्थ करने के निर्देश दिए.
कई आरक्षकों ने सुनाई अपनी समस्याएं
इसके अलावा आरक्षक वेदप्रकाश रत्नाकर की वृद्ध मां ने भी डीजीपी के सामने अपनी समस्या रखी. उन्होंने बताया कि उन्हें कई तरह की बीमारी है. वो चाहती हैं कि उनके बेटे का तबादला राजनांदगांव से महासमुंद कर दिया जाए. जिससे उनकी देखभाल भी हो सके. वहीं कोटा में पदस्थ महिला आरक्षक पाचो बाई मार्बल ने कहा कि उनके पति धमतरी में पदस्थ हैं और वो चाहती हैं कि उनका स्थानांतरण बिलासपुर में किया जाए.
DGP ने की घोषणा, ATM गिरोह का खुलासा करने वाली बस्तर पुलिस को मिलेगा इंद्रधनुष सम्मान
वहीं देवरिया उत्तर प्रदेश से आरक्षक मुरलीधर नायक ने भी अपनी समस्या सुनाई. उन्होंने बताया कि उनकी पोस्टिंग बलौदाबाजार में हैं. वो चाहते हैं कि उनका स्थानांतरण सूरजपुर कर दिया जाए. जिससे उन्हें देवरिया आने-जाने में आसानी हो सके. इसके अलावा 15 सालों से बस्तर में पदस्थ आरक्षक विभा मेश्राम ने अपनी पोस्टिंग बालोद में करने की अपील की है. इसके अलावा कई आरक्षकों ने डीजीपी के सामने अपनी मांगें रखी. डीजीपी डीएम अवस्थी ने सभी की समस्याएं सुनी और जल्द से जल्द निराकरण का भरोसा दिया.