रायपुर :छत्तीसगढ़ के DGP डीएम अवस्थी ने सोमवार को रायपुर में बने एडिशनल एसपी कार्यालय और थानों में बने संवेदना कक्ष का लोकार्पण किया. DGP ने जय स्तंभ चौक पर स्थित मल्टीलेवल पार्किंग में थर्ड फ्लोर में बने एडिशनल एसपी सिटी के कार्यालय, गुढ़ियारी और थाना खमतराई में बने संवेदना कक्ष का लोकार्पण भी किया.
रायपुर : DGP ने किया ASP ऑफिस का लोकार्पण, साझा की पुरानी यादें - नगर निगम
छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी ने एडिशनल एसपी कार्यालय और थानों में बने संवेदना कक्ष का लोकार्पण किया.
DGP डीएम अवस्थी सिटी एडिशनल एसपी प्रफुल्ल कुमार ठाकुर के कार्यालय का लोकार्पण करने के बाद मीडिया से बात की. इस दौरान उन्होंने अपनी पुरानी यादों को मीडिया से शेयर किया. DGP ने कहा कि, 'सन 1989 में यहां पर ट्रैफिक विभाग का थाना और पुराना बस स्टैंड हुआ करता था, लेकिन बाद में इस जगह को नगर निगम को मल्टी लेवल पार्किंग के लिए दे दिया गया था'.
डीजीपी ने मीडिया से साझा की पुरानी यादें
डीजीपी ने कहा कि, 'नगर निगम ने पुलिस से ये वादा किया था कि पुलिस विभाग के लिए एक कार्यालय भवन बनाकर देगा'. उन्होंने ये भी कहा कि, 'सन 1989 में मैं रायपुर का आईजी हुआ करता था. इस इलाके से मेरी पुरानी पहचान है'.