छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

रायपुर: डीजीपी डीएम अवस्थी ने IG और SP के साथ की बैठक, दिए कई निर्देश - रायपुर न्यूज

छत्तीसगढ़ के डीजीपी डीएम अवस्थी ने बुधावार को आईजी और एसपी के साथ अहम बैठक की. बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रखी गई थी, जिसमें चिटफंड मामलों में एजेंट्स से केस वापस लेने, आदिवासियों पर दर्ज सामान्य आपराधिक मामले खत्म करने, शराब की अवैध तस्करी रोकने को लेकर कई निर्देश दिए गए.

dgp-dm-awasthi-held-a-meeting-with-ig-and-sp-in-raipur
डीजीपी डीएम अवस्थी ने अधिकारियों के साथ की बैठक

By

Published : Jun 25, 2020, 6:40 AM IST

Updated : Jun 25, 2020, 10:42 AM IST

रायपुर: डीजीपी डीएम अवस्थी ने बुधावार को IG और SP के साथ अहम बैठक की. बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रखी गई थी. इस बैठक में अहम विषयों पर चर्चा की गई, जिसमें आदिवासियों पर दर्ज सामान्य किस्म के अपराधों की समीक्षा कर अपराध वापस लेने के निर्देश दिए गए. साथ ही डीजीपी ने चिटफंड प्रकरणों में कंपनी मालिकों पर भी सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

डीजीपी डीएम अवस्थी ने अधिकारियों के साथ की बैठक

बैठक में चिटफंड मामलों में एजेंटों से केस वापस लेने, आदिवासियों पर दर्ज सामान्य आपराधिक केस खत्म करने, शराब की अवैध तस्करी रोकने और अवैध रेत खनन करने वालों पर कार्रवाई को लेकर चर्चा की गई. इसमें सभी रेंज के आईजी और पुलिस अधीक्षकों के साथ समीक्षा बैठक की गई. डीजीपी डीएम अवस्थी ने वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सभी आईजी और एसपी को निर्देश दिए.

डीजीपी डीएम अवस्थी ने IG और SP के साथ की बैठक

अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा चीन, गलवान घाटी में फिर लगाया टेंट

अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई करने के निर्देश

चिटफंड के केस में कंपनी डायरेक्टरों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने समेत संपत्ति कुर्क करने के निर्देश दिए गए. कोर्ट के माध्यम से एजेंट्स पर दर्ज केस वापस लेने और पीड़ितों को न्याय और उनका पैसा वापस दिलाने के भी निर्देश दिए गए. बस्तर क्षेत्र में ऐसे आदिवासी जिन पर गंभीर केस दर्ज नहीं हैं, उनकी समीक्षा कर तुरंत छोड़ने के निर्देश दिए गए. रेत का अवैध खनन करने वालों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं, जिसका पालन सख्ती से कराकर अवैध खनन करने वालों पर कार्रवाई करने की बात कही है.

SPECIAL: कोरोना संकट के बीच बढ़ा IT का क्रेज, डिजिटल युग की ओर आज का 'भारत'!

अपराधियों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश

डीजीपी डीएम अवस्थी ने बैठक में दूसरे राज्यों से शराब की तस्करी करने वालों पर लगातार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं. इस दौरान डीजीपी ने महिलाओं के द्वारा दर्ज कराई गई शिकायतों पर तत्काल कार्रवाई करने के निर्देश दिए. DGP ने कहा कि मानवाधिकार के मामलों में भी संवेदनशीलता से कार्रवाई करें. बता दें कि बैठक में डीआईजी सुशील द्विवेदी, एआईजी राजेश अग्रवाल, एआईजी अरविंद कुजूर मौजूद रहे.

Last Updated : Jun 25, 2020, 10:42 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details