छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

डीजीपी ने आला अधिकारियों की ली बैठक, पुलिस चौपाल लगाने के दिए निर्देश

डीजीपी डीएम अवस्थी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में डीजीपी ने पुलिस को चौपाल लगाकर पीड़ित की समस्याएं सुनने को कहा. महिला अपराध के खिलाफ तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए.

raipur news
रायपुर

By

Published : Feb 16, 2021, 9:35 PM IST

रायपुर: डीजीपी डीएम अवस्थी ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में सभी जिलों के आला अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में डीजीपी ने बढ़ते अपराध को लेकर जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए. डीजीपी ने कहा कि सभी जिले के ग्रामीण इलाकों में घटित अपराधों में जल्द कार्रवाई की जाए. इसके लिए थाना क्षेत्र के गांवों में टीआई और पुलिस अधिकारी चौपाल लगाएं और पीड़ितों की समस्याएं सुनें. वह पीड़ितों, ग्रामीणों से मुलाकात करें और उनकी समस्याओं का निराकरण करें, साथ ही ग्राम से संबंधित दस्तावेजों को अपडेट भी करें.

डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा कि इस व्यवस्था का जिले के एसपी औचक निरीक्षण करें. ग्रामीण इलाकों के साथ बड़े शहरों में भी बीट सिस्टम के अनुसार मोहल्लों एवं कॉलोनियों में जाकर बैठक आयोजित करने की हिदायत उन्होंने पुलिस अधिकारियों को दी. इसके साथ ही डीजीपी ने बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था स्थापित करने की बात कही. डीजीपी ने महिला एवं बच्चों के खिलाफ अपराधों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की बात कही है. रायगढ़ एवं जशपुर सहित सभी जिलों में महिला एवं बाल तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

जवानों के लिए चुनौती भरे होते हैं दिसंबर से जून तक के महीने: DGP

सामुदायिक पुलिसिंग पर विशेष जोर

समीक्षा बैठक में डीजीपी ने कहा कि बेसिक, विजिबल और इंपैक्टफुल पुलिसिंग पर सभी पुलिस अधीक्षक जोर दें. नागरिकों को पुलिसिंग होते हुए दिखना चाहिये. इसके लिए सामुदायिक पुलिसिंग पर विशेष जोर देने की बात उन्होंने कही. शिकायतकर्ता से पुलिस अधीक्षक स्वयं मिलें. पीड़ितों को त्वरित न्याय दिलाना पुलिस का कर्तव्य है. आपराधिक मामलों में तेजी से चालान पेश करने के साथ ही आरोपियों को सजा दिलाकर पीड़ित को न्याय दिलाना भी प्राथमिकता होनी चाहिये.

छत्तीसगढ़ पुलिस पूरे देश में दूसरे स्थान पर

अवस्थी ने कहा कि छत्तीसगढ़ पुलिस पूरे देश में दूसरे स्थान पर आई है. इसका श्रेय भी सभी पुलिस अधिकारियों को जाता है. आप सभी अच्छा कार्य कर रहे हैं. पुलिसिंग के सभी क्षेत्रों में ध्यान दिया जा रहा है. अवस्थी ने निर्देश दिये कि पुलिस सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने का प्रयास करें. बैठक में एडीजी हिमांशु गुप्ता, डीआईजी एससी द्विवेदी, हिमानी खन्ना सहित सभी जिलों के आला अधिकारी मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details