रायपुर: डीजीपी डीएम अवस्थी ने मंगलवार को पुलिस मुख्यालय में सभी जिलों के आला अधिकारियों की बैठक ली. इस बैठक में डीजीपी ने बढ़ते अपराध को लेकर जल्द कार्रवाई करने के निर्देश दिए. डीजीपी ने कहा कि सभी जिले के ग्रामीण इलाकों में घटित अपराधों में जल्द कार्रवाई की जाए. इसके लिए थाना क्षेत्र के गांवों में टीआई और पुलिस अधिकारी चौपाल लगाएं और पीड़ितों की समस्याएं सुनें. वह पीड़ितों, ग्रामीणों से मुलाकात करें और उनकी समस्याओं का निराकरण करें, साथ ही ग्राम से संबंधित दस्तावेजों को अपडेट भी करें.
डीजीपी डीएम अवस्थी ने कहा कि इस व्यवस्था का जिले के एसपी औचक निरीक्षण करें. ग्रामीण इलाकों के साथ बड़े शहरों में भी बीट सिस्टम के अनुसार मोहल्लों एवं कॉलोनियों में जाकर बैठक आयोजित करने की हिदायत उन्होंने पुलिस अधिकारियों को दी. इसके साथ ही डीजीपी ने बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था स्थापित करने की बात कही. डीजीपी ने महिला एवं बच्चों के खिलाफ अपराधों में लापरवाही बर्दाश्त नहीं करने की बात कही है. रायगढ़ एवं जशपुर सहित सभी जिलों में महिला एवं बाल तस्करों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.
जवानों के लिए चुनौती भरे होते हैं दिसंबर से जून तक के महीने: DGP